Deepika Padukone को ट्रोलर ने पर्सनल मैसेज में लिखी गाली, तो एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब

Deepika Padukone बाॅलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी जिंदगी का अनुभव शेयर;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Deepika Padukone को ट्रोलर ने पर्सनल मैसेज में लिखी गाली, तो एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब

Deepika Padukone बाॅलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी जिंदगी का अनुभव शेयर करती रहती हैं। लेकिन हद तब हो गई जब एक ट्रोलर ने उन्हें पर्सनल मैसेज पर गाली जैसे गलत शब्दों का प्रयोग किया। लेकिन दीपिका ने अपना आपा नहीं खोया और न ही गलत शब्द का प्रयोग किया। लेकिन उक्त ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया। जिससे उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि दीपिका पादुकोण को एक शख्स ने इंस्ताग्राम एकाउंट के पर्सनल मैसेज भद्दे मैसेज भेजे। जिसका स्क्रीनशाॅट दीपिका ने सार्वजनिक किया हैं। साथ ही उन्होंने जो जवाब दिया है उसे भी उन्होंने शेयर किया हैं। दीपिका ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा कि वाउ! आपके परिवार एवं दोस्त आप पर गर्व महसूस करते होंगे। दीपिका के इस शानदार जवाब को उनके फैंस ने खूब पसंद किया।

Valentine day 2021 : जब आशुतोष राणा ने रेणुका सहाणे को कविता सुनाकर कही थी दिल की बात, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

क्योंकि दीपिका ने कुछ गलत लिखा भी नहीं और ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया। बता दें कि दीपिका ऐसी एक्ट्रेस हैं जो काफी कम समय में वो मुकाम हासिल किया है जिसके लिए ढेर स्टार जिंदगी लगा देते हैं। बात करें दीपिका के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर जहां कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं दीपिका उनकी पत्नी का रोल निभाती नजर आएगी।

The Kapil sharma show : जब अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की लगाई क्लास, कहा-क्यों उठते हो सोकर लेट, फिर जो जवाब आया सुन हो जाओंगे लोटपोट

दीपिका इससे पहले छप्पाक फिल्म में नजर आई थी। जो कि एक बायोपिक फिल्म थी। दीपिका के पास 83 के अलावा कई फिल्मी प्रोजेक्ट हैं। जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू करने वाले हैं। खबरों की माने तो दीपिका जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते हुई नजर आएगी।

Siddharth Shukla इन 5 एक्ट्रेसों को कर चुके हैं डेट, नं. 5 को लेकर अभी भी रहते है सुर्खियों में

valentine week 2021 special : Deepika एवं रणवीर सिंह इस किसिंग को शूट करते समय हो गए थे बेकाबू, इसी सीन बढ़ी थी दोनों की नजदीकियां

Similar News