Tiger Shroff ने वंदे मातरम गाने का शेयर किया मोशन पोस्टर, 10 अगस्त को रिलीज होगा गाना
टाइगर श्राफ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत गाना लेकर आने वाले हैं। यह गाना 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।;
मुम्बई। बाॅलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर (Tiger Shroff) श्राफ जल्द ही देश भक्ति से ओतप्रोत गाना वंदे मातरम (Vande Matram Mostion poster) लेकर आने वाले हैं। टाइगर का यह गाना 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। जिसका एक मोशन पोस्टर आज टाइगर ने अपने इंस्ताग्राम पर शेयर किया है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को खुद टाइगर श्राफ ने गाया है। जिसे डायरेक्ट रेमो डिसूजा ने किया है। गाने को कम्पोज विशाल मिश्रा ने किया है। गाने को कुशाल किशोर ने लिखा है। जबकि गाने को प्रोड्यूस जैकी भगनानी किया हैं। यह गाना जस्ट म्यूजिक ट्रैक के बैनर तले रिलीज किया जाएगा।
गाने का पहला मोशन पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर श्राफ ने लिखा है कि यह पहला मौका होगा जब वह इस तरह के सांग पर अपनी आवाज दे रहे हैं। जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं। आगे वह लिखते हैं कि यह एक गाना नहीं है बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मौके अपनी भावना है। आगे टाइगर ने यह गाना कब रिलीज होगा इसके बारे में भी लिखा हैं। वंदे मातरम गाने के मोशन पोस्टर को अब तक लगभग 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं।