Tiger Shroff के यहाँ टूटा दुखो का पहाड़, एक्टर ने रोते हुए कहा, नहीं रहे उनके..

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ (TIGER SHROFF) इन दिनों अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है.;

facebook
Update: 2021-10-15 06:29 GMT
Tiger Shroff के यहाँ टूटा दुखो का पहाड़, एक्टर ने रोते हुए कहा, नहीं रहे उनके..

TIGER_SHROFF

  • whatsapp icon

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ (TIGER SHROFF) इन दिनों अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में टाइगर श्रॉफ रोते हुए नजर आये है. बता दे की हाल ही में टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया (kaizad kapadia) का अचानक निधन हो गया. कैजाद की मृत्यु के बाद टाइगर को बड़ा झटका लगा और उन्होंने रोते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी.

बता दे की बुधवार को कैजाद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि कैजाद की मृत्यु की जानकारी न ही उनके परिवार वालो ने दी न ही किसी दोस्तों ने दी. लेकिन जब टाइगर को उनकी मौत की खबर पता चली तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी को जानकारी दी.  



टाइगर ने अपने सोशल अकाउंट में कैजाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा की 'रेस्ट इन पॉवर' कैजाद सर. साथ ही हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी साझा की.  टाइगर श्रॉफ के बाद विरल भयानी ने भी सोशल मीडिया पर कैजाद की मृत्यु का शोक व्यक्त करते हुए कहा की फिटनेस इंडस्ट्री के लेजेंड, जिन्होंने कई व्यक्तियों की जिंदगी बदल दी वह हमे छोड़कर चले गए हैं.

उन्हें टाइगर श्रॉफ को ट्रेन्ड करते हुए देखा है. पूरी फिटनेस इंडस्ट्री हैरान है. उनके देहांत की वजह किसी को नहीं पता है मगर उनके दोस्त पुणे के लिए रवाना हो गए थे जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.  


वही सिद्धांत कपूर ने लिखा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी साझा की. आपको बता दें कैजाद की मुंबई में एक फिटनेस एकेडमी के11 एकेडमी ऑफ फिटनेस साइन्स थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सेलिब्रिटी ट्रेनर होने के कारण उन्हें कितने चैलेंज्स का सामना करना पड़ता है।

Tags:    

Similar News