न्यू ईयर का जश्न मनाकर मादीव्स से वापस लौटे टाइगर श्राफ एवं दिशा पटानी, तस्वीरें हुई वायरल
साल 2021 का स्वागत सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से किया। किसी ने नए साल का स्वागत पार्टी मनाकर किया। तो किसी ने इसे अच्छी जगह इंज्वाॅय करते हुए;
न्यू ईयर का जश्न मनाकर मादीव्स से वापस लौटे टाइगर श्राफ एवं दिशा पटानी, तस्वीरें हुई वायरल
साल 2021 का स्वागत सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से किया। किसी ने नए साल का स्वागत पार्टी मनाकर किया। तो किसी ने इसे अच्छी जगह इंज्वाॅय करते हुए साल 2021 का स्वागत किया हैं। ऐसे में बाॅलीवुड सेलीब्रिटी भी भला कैसे पीछे रह सकते हैं। कई लोगों ने गोवा पहुंचकर नए साल का स्वागत किया, तो कईयों ने देश से बाहर मालदीव्स पहुंचकर नए साल का जश्न मनाया।
अब नए साल का दूसरा दिन समाप्त होने को हैं। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं। तो वहीं बाॅलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्राफ एवं दिशा पटानी हाल ही में मुम्बई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किए गए हैं। दोनों सितारों की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दोनों सितारे ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दोनों सितारों के मुम्बई एयरपोर्ट में नजर आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यू ईयर का जश्न मनाकर टाइगर एवं दिशा मालदीव्स से लौट हैं।
डायरेक्टर ने सलमान खान को कहा जबरन Kiss करो, फिर सलमान ने जो किया वो कर देगा हैरान..
बीते दिनों टाइगर एवं दिशा की मालदीव्स से कुछ तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी। जिसमें दिशा पटानी ने बिकनी में समंदर के बीच बोल्ड पोज देते हुए नजर आई थी। तो वहीं टाइगर श्राफ अपनी पैक्स दिखाते हुए नजर आए थे। दोनों सितारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा हाल ही में फिल्म मलंग में नजर आई थी।
एक्टर एवं एक्ट्रेस फीस को लेकर करीना ने अनिल कपूर से पूछा सवाल, तो सुपरस्टार ने दिया यह जवाब
इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही सलमान के साथ फिल्म राधे में नजर आएगी। दिशा एवं सलमान की यह फिल्म पूरी तरह से तैयार हैं। अब यह कब रिलीज होगी यह क्लीयर नहीं। जबकि टाइगर श्राफ को लेकर माना जा रहा है कि उनके पास एक नहीं बल्कि कई फिल्में हैं। जिस पर जल्द ही काम शुरू कर सकते हैं।