तीन दशक पूर्व की वह हिरोइन जिसे देख आज भी धड़क जाता है युवाओं का दिल, हाल ही में दिखी कुछ ऐसे.....

फिल्मी दुनिया की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसों में से एक पूजा बत्रा हैं। इस समय भले ही वह फिल्मों मे नजर नही आती है लेकिन उनका लुक आज;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

तीन दशक पूर्व की वह हिरोइन जिसे देख आज भी धड़क जाता है युवाओं का दिल, हाल ही में दिखी कुछ ऐसे…..

किसी जमाने में फिल्मी दुनिया की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसों में से एक पूजा बत्रा हैं। इस समय भले ही वह फिल्मों मे नजर नही आती है लेकिन उनका लुक आज भी सहज ही लोगांे को अपनी ओर आकर्षित करता है। उनके चाहने वालों की आज भी कोई कमी नही है।

जानकारी के अनुसार इस समय उनकी उम्र 45 के करीब है। लेकिन इनका हाट और सैक्सी अंदाज आज की फेमस अभिनेत्रियों से कम नही है। हाल ही में बिकनी में पूजा बत्रा इतनी खूबसूरत लग रही कि सहज ही युवाओं का दिल एक बार फिर धडक उठा।
जानकारी के अनुसार पूजा बत्रा इस समय फिल्मों में काम नही करती है लेकिन ऐसा नही है कि उनके लुक में कमी आ जाने से वह फिल्मों में काम करना बंद कर दिया हों।

आलिया भट्ट ने रणवीर कपूर संग शादी को लेकर दिया ऐसा बयान कि टूट जाएगा आपका दिल

जानकारी के अनुसार वह अब फिल्मों से इस समय अलग जरूर हैं। फिर भी उनका फोटो ग्राफी का शौक अभी भी बरकार है। इसी लिए कभी कभी ही सही लेकिन उनकी फोटो आती रहती है और उनके चाहने वाले उनकी फोटो को बहुत पसंद भी करते हैं।

अजय देवगन की हिरोइन रकूल प्रीत सिंह हुई कोरोना पाॅजिटिव, पोस्ट में लिखी यह बात…

हाल के दिनों में पूजा बत्रा ने गोआ से कुछ अपनी विशेष हाट फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट में पोष्ट किया है जिसे उनके फैन्स ने हांथो हांथ लिया। हर तरफ उनकी ही चर्चा है। गोआ से जारी की गई इन फोटों में वह बिकिनी पहने हुए हैं। ऐसे में वह बेहद सेक्सी लग रही है।

BB 14 : जैस्मीन भसीन के फैंस रूबीना के सिर नहीं देखना चाहते बिग बाॅस 14 का ताज, ट्वीटर पर चलाया ट्रेंड

टाइगर की बहन कृष्णा ने व्बाॅयफ्रेंड संग ब्रेकअप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा-इस हरकत से हम दोनों हुए अलग..

Similar News