Salman और Jacqueline का ये नया Song मचा रहा धूम, फार्महाउस में हुआ है शूट
Lockdown के बीच सलमान ने अपने फैंस को एक Romantic Song के रिलीज़ के साथ बड़ी ट्रीट दी है। इस Song में Salman और Jacqueline की एक Romantic Chemi;
Lockdown के बीच सलमान ने अपने फैंस को एक Romantic Song के रिलीज़ के साथ बड़ी ट्रीट दी है। इस Song में Salman और Jacqueline की एक Romantic Chemistry दिख रही है। इसे सलमान के पनवेल स्थित फॉर्महाउस में शूट किया गया है। Release होते ही ये गाना Trend पर है। इस गाने में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। पूल में डुबकी लगाने से लेकर बाइक राइड, हॉर्स राइडिंग ही नहीं गायों के बीच भी उन्होंने कुछ पल शूट किए। यह सपनों में हुआ एक गाना है जिसमें सलमान अपने पार्टनर की खूबसूरत यादों में खोया है और हकीकत नजर आने पर उसकी प्यारी बेटी उसके पास नजर आती है। 'तेरे बिना' को सलमान खान ने ही गाया है और इसे डायरेक्ट भी सलमान ने ही किया है। गाने को कंपोज अजय भाटिया ने किया और बोल शब्बीर अहमद ने लिखे।