Aamir Khan के साथ Kiss सीन करते समय Karisma Kapoor का हुआ था ये हाल!

Karisma Kapoor और Aamir Khan ने एक साथ कई फिल्मो में काम किया था.;

Update: 2021-11-20 14:36 GMT

Karisma Kapoor aamir khan

करिश्मा ने बताया था कि अमीर के साथ वो सीन देना आसान नहीं था उस सीन को फिल्माए जाते समय उनकी हालत कुछ ठीक नहीं थी. फिल्म राजा हिन्दुस्तानी साल 1996 में रिलीज की गई थी. धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म ने कई पुरस्कार अपने. नाम दर्ज किए इस फिल्म में लीड रोल करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अमीर खान (Aamir Khan) में थे. दोनों की फिल्म में केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.

इस फिल्म को आज भी लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते है जब यह फिल्म रिलीज की गई तो उस दौरान इस फिल्म की चर्चा इसकी कहानी और गानों से लिए हुई थी इसके अलावा एक और कारण था वो था फिल्म में आमिर और करिश्मा का किसिंग सीन्स का शुमार आज भी कायम है।

ऊटी में कड़ाके की ठंड में फिल्माया गया यह सीन

करिश्मा कपूर ने फिल्म रिलीज के 24 साल बाद उस सीन का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया करिश्मा ने बताया कि अमीर के साथ वो किसिंग सीन करना उतना आसान नहीं था क्योंकि उस समय उनकी हालत बेहद खराब थी। उस एक छोटे से किसिंग सीक्वेंस को शूट करने में ही 3 दिन लग गए थे।

करिश्मा ने आगे बताया कि उस सीन का सेंट ऊटी में तैयार किया गया था। वहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही थी इतना ही नहीं इन सबके साथ बारिश भी करवाई जा रही थी । करिश्मा ने बताया कि भीषण सर्दी में सुबह के सात बजे के तकरीबन भीगते हुए वह सूट देना तय था। करिश्मा के अनुसार इतना लंबा किसिंग सीन ऐसी खराब परिस्थितियों में शूट करना इनके सामर्थ्य के बाहर था।

बोर्ड ने U सर्टिफिकेट देने के बाद फिल्म की गई रिलीज

फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के डायरेक्टर धर्मेश ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान फिल्म के किस सीन के पीछे का दिलचस्प वाक्या बताया उन्होंने कहा थी कि 'भारतीय सिनेमा का अभी तक यह सबसे लंबा किसिंग सीन अगर कोई था तो वो यही था। हालांकि ,उन्होंने इसे थोड़ा और लंबे समय तक फिल्माया गया था।क्योंकि मेकर्स के दिमाग में चल रहा था कि सेंसर बोर्ड बोल्ड सीन पर कैची जरूर चलाएगी। हालांकि बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को हरी झंडी दे दी फिल्म के किसी सीन पर कैंची नहीं चली थी।

दरअसल आपको बता दे कि फिल्म राजा हिन्दुस्तानी को पूरे 25 साल पूरे हो चुके है आज भी इस फिल्म का एक सीन जोकि की काफी याद किया जाता है जिसमें अमीर और करिश्मा का किसिंग सीन है।

Tags:    

Similar News