गायक बप्पी लहरी के सोना पहनने की है यह खास वजह, पढ़िए पूरी खबर....

गायक बप्पी लहरी के सोना पहनने की है यह खास वजह, पढ़िए पूरी खबर....मुंबई। गायक बप्पी लहरी की सुरीली आवाज के लाखो दीवाने;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

गायक बप्पी लहरी के सोना पहनने की है यह खास वजह, पढ़िए पूरी खबर….

मुंबई। गायक बप्पी लहरी की सुरीली आवाज के लाखो दीवाने है तो वही बप्पी दा आभूषण पहनने को लेकर भी दर्शको के बीच सदैव चर्चा में रहते हैं। इसके पीछे की खास वजह भी है।

जन्मदिन में बताया यह राज

बप्पी दा ने 27 नवबंर को अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे है। इस दौरान उन्होने सोने के आभूषण पहनने को लेकर जानकारी भी शेयर की। बताया कि सोना उनके लिए लकी साबित हुआ और वे तब से सोना को अपने पहनावे शामिल कर लिए।

रांक स्टार से हुए थें प्रभावित

पहली बार बप्पी लहरी ने तब सोना पहना जब वे अमेरिका के रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के गले सोने की मोटी चेन को पहने हुए देखा। उनके मन में आया कि वे भी गोल्ड पहनेगे। गोल्ड पहनने के बाद उन्हे जीवन में अच्छी सफलता भी मिली। जिसके चलते उन्होने कपड़ो की तरह गोल्ड को अपने पूरे शरीर में धारण कर लिए।

लोगो में रहता है भ्रम

बप्पी लहरी के द्वारा जमकर गोल्ड पहनने के पीछे लोगो में यह भ्रम रहा है कि वे दिखावा करते है। लेकिन उसकी वजह कुछ और ही थी कि वे सोना को अपना लकी मानते है।

रीवा से जा रही यात्रियों से भरी बस टकराई, 11 घायल 2 की हालत नाजुक…

युवक की हत्या के पीछे महिला बनी कारण, ऐसे की गई थी हत्या : MP NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News