अंडरवर्ल्ड डाॅन के साथ होटल में पकड़ी गई थी यह महशूर एक्ट्रेस, नाम जानकार हो जाएंगे शाॅक्ड!
बाॅलीवुड में एक ऐसी भी अभित्रेनी रही जो एक समय अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डाॅन से नजदीकियों को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों;
अंडरवर्ल्ड डाॅन के साथ होटल में पकड़ी गई थी यह महशूर एक्ट्रेस, नाम जानकार हो जाएंगे शाॅक्ड!
बाॅलीवुड में एक ऐसी भी अभित्रेनी रही जो एक समय अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डाॅन से नजदीकियों को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि मोनिका बेदी हैं। मोनिका बेदी को लेकर कहा जाता है कि उनकी नजदीकिया अंडरवल्र्ड डाॅन अबू सलेम से थी। वह उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोनिका बेदी का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1995 में फिल्म ताज महल से किया था। उनकी पहली सुपरहिट फिल्म सुरक्षा थी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। मोनिका बेदी ने बाॅलीवुड में कई फिल्में दी।
फिल्में मिलते ही इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कर लिया था अपने-अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
जिसमें आशिक मस्ताने, तिरछी टोपीवाले, जोड़ी नं.1, जंजीर, जानम समझा करो जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन मोनिका का फिल्मों में करियर कुछ खास नहीं चला। मोनिका दाउद के राइट हैण्ड अबू सलेम से इश्क को लेकर एक समय जमकर सुर्खियों रही। इस इश्क के चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था।
खबरों की माने तो अबू सलेम से मोनिका की पहली मुलाकात दुबई में एक स्टेज शो के दौरान हुई। इस दौरान अबू ने खुद को इंट्रोड्यूस एक बिजनेसमैन के रूप में मोनिका से कराया था। धीरे-धीरे दोनों की फोन में बातें होने लगी। मोनिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फोन में बातें करते-करते वह अबू सलेम के प्यार में पूरी तरह से दीवानी हो गई थी। हालत ऐसी हो गई थी कि वह अबू के बिना उनका एक पल भी नहीं कटता था।
इस वर्ष फिल्मों में होगी नऐ चेहरों की एन्ट्री, बॉलीबुड इन एक्ट्रेस के बेटा-बेटी करेगे धमाल
लेकिन मोनिका उस समय सख्ते में आ गई जब वह 18 सितम्बर 2002 को पुर्तगाल में अबू सलेम के साथ खुद गिरफ्तार हुई। इसके बाद अबू मोनिका के सामने काला सच सामने आया। जिससे वह पूरी तरह से सख्ते में आ गई। इस गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपने जीवन के इस कड़वे सच को एक इंटरव्यू के दौरान पूरा बयां किया था।
फिलहाल अब एक्ट्रेस कहा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं। इस पूरे वाक्ये के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से भी पूरी तरह से दूरियां बना ली। एक समय वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती थी, लेकिन बीते दो महीनों से वह सोशल मीडिया से भी पूरी तरह से गायब हैं।