Sapna Choudhary के साथ LIVE इवेंट में बदतमीजी करने लगा ये लड़का फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों फिर से चर्चा में है. बता दे की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) में भाग ली थी.;
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों फिर से चर्चा में है. बता दे की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) में भाग ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने डांस से सभी को दीवाना बना दिया था. सपना के डांस और पॉपुलर्टी देख उन्हें फिल्मो में हिस्सा मिलने लगा. आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) मशहूर एक्ट्रेस में से एक है.
यहाँ से की करियर की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बिग बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं सपना ने खुलासा करते हुए बताया की उन्होंने जिंदगी में बहुत दुःख झेले है. यही नहीं उन्हें हर वक़्त पैसो के लिए मोहताज़ रहना पड़ता था. सपना
बदतमीजी करते थे युवक
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भले ही आज बड़े-बड़े शो में परफॉर्मेंसेज दे रही हो लेकिन इसके पहले उन्हें गांव-गांव जाकर परफॉर्मेंस देना पड़ता था. यही नहीं कभी कभी उनके साथ छेड़छाड़ भी होने लगती थी. रातभर परफॉर्मेंस देने पर युवक उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. सपना चौधरी ने अपने जिंदगी में बहुत दुःख झेले थे. कभी-कभी तो लाइव शो के दौरान छेड़छाड़ होने लगती थी फिर पुलिस बल का प्रयोग भी किया जाता था.
लड़के ने किया सपना के साथ बत्तमीजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणवी सॉन्ग 'तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरण ढाटा मारना' पर सपना चौधरी लाइव परफॉर्म दे रही थी. इस दौरान एक लड़का उनके पास आकर चिपकने लगा. और गंदे तरीके से हाँथ लगाने लगा. सपना चौधरी ने उसकी नियत को तुरंत समझ लिया और उन्हें आँखे दिखने लगी. इस दौरान गांव के बुजुर्ग और युवा मजा ले रहे थे. सपना के साथ हो रहे लाइव शो छेड़छाड़ में किसी गांव वालो ने उनकी मदद की नहीं बल्कि रातभर मजे लेते रहे.