ये Bollywood एक्ट्रेस घर में ही चलाती थी Sex Racket, 30 साल बिताने के बाद...

ये Bollywood एक्ट्रेस घर में ही चलती थी Sex Racket, 30 साल बिताने के बाद...की बड़ी एक्ट्रेस कहे जाने वाली (दीप्ती नवल) Deepti Naval का जन्म;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

ये Bollywood एक्ट्रेस घर में ही चलती थी Sex Racket, 30 साल बिताने के बाद…

Mumbai: Bollywood की बड़ी एक्ट्रेस कहे जाने वाली (दीप्ती नवल) Deepti Naval का जन्म सन 1952 हुआ था. दीप्ति ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. इस दौरान दीप्ती की फिल्म 'चश्मे बद्दूर', 'कथा' और 'साथ-साथ' जैसी फिल्मो ने बॉलीवुड में बहुत धमाल मचाया था.

दीप्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कुशल चित्रकार भी है. दीप्ति नवल का बचपन अमरीका के न्यूयार्क में बीता जहां उनके पिता सिटी यूनिवर्सिटी में शिक्षक थे। दीप्ति नवल को बचपन से ही अभिनय के साथ—साथ चित्रकारी एवं फोटोग्राफी का शौक था।

उन्होंने अपने फिल्म कैरियर की शुरूआत 1978 में उस समय के जाने—माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म फिल्‍म 'जूनुन' की लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता 1980 में प्रदर्शित फिल्म 'एक बार फिर' से मिली। ​जिन फिल्मों के लिए वह जानी जाती हैं उनमें 'चश्मे बद्दूर', 'कथा' और 'साथ-साथ' प्रमुख हैं।

BB14: राखी सावंत ने पति रीतेश को लेकर किया अहम खुलासा, राहुल वैद्य से लिपटकर फूट-फूटकर रोई

दीप्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की जिस घर को खरीदने के लिए लोग डरते थे. उस घर को दीप्ती ने पलभर में खरीद लिया था. दीप्ती ने बताया की क्योकि वो किसी से बात नहीं करती थी जिसके कारण लोग उनसे जलते थे. दीप्ती ने कहा की मेरे यहाँ रात पार्टी, एक्टर और डायरेक्टर का मीडिया का आना जाना लगा रहता था. जिसके कारण सोसायटी वाले उनके यहाँ Sex Racket चलने का इलज़ाम लगाने लगे थे. जिसके कारण 30 साल रहने के बाद उन्हें वो घर छोड़ना पड़ा था.

जब Waheeda Rehman ने अमिताभ बच्चन जड़ दिया था एक जोरदार थप्पड़, देखते रह गए थे सेट के लोग, खुद एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुलासा

जब 7 फिल्में लगातार फ्लाफ होने से टूट गए थे Rajesh Khanna, करना चाहत थे खुदकुशी, फिर आधी रात जो हुआ उसे देख पत्नी डिंपल…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News