Kim Kardashian से तुलना होती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की, कपडे उतारने में नहीं करती परहेज
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो कपडे उतारने में एक भी परहेज नहीं करती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिसकी तुलना इंटरनैशनल सिलेब्रिटी किम कादर्शियां (Kim Kardashian) से होती है. बता दे की इनका हॉट फिगर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देता है. यही नहीं इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे है उनका नाम है गिजेल ठकराल (Gizele Thakral). ;
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो कपडे उतारने में एक भी परहेज नहीं करती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिसकी तुलना इंटरनैशनल सिलेब्रिटी किम कादर्शियां (Kim Kardashian) से होती है. बता दे की इनका हॉट फिगर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देता है. यही नहीं इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे है उनका नाम है गिजेल ठकराल (Gizele Thakral).
टाइटल भी जीते थे
भले ही गिजेल बॉलीवुड से दूर है लेकिन मीडिया की सुर्खियों में ये अक्सर नजर आती है. सोशल मीडिया में इनके अच्छे खासे फैंस फॉलोविंग है जो एक बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है. आपको बता दे की गिजेल ने मिस परफेक्ट बॉडी और मिस पोटेन्शल का टाइटल जीता था।
गिजेल भले ही कम समय के लिए बॉलीवुड में आई हो लेकिन रिलेशनशिप को लेकर भी ये हमेशा चर्चे में रहती थी. बता दे की एक समय इनका नाम पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जोड़ा गया था. हालांकि इसके बारे में कभी युवराज या गिजेल ने खुलकर बात नहीं की.
बता दे की इंटरनैशनल सिलेब्रिटी किम कादर्शियां को शायद ही ऐसा कोई होगा जो पहचानता न होगा। बता दे की अपने सेक्सी फिगर से सबको दीवाना बनाने वाली किम के आगे बड़ी-बड़ी हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस फेल है. हालांकि गिजेल ठकराल की छवि में किम कादर्शियां को देखा जाता है. और उनके सेक्सी फिगर के बारे में अक्सर चर्चा होती है.
इंटरनेट में तेजी से सर्च
गिजेल ठकराल को चाहने वालो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. आपको बता दे की इंटरनेट की दुनिया में तेजी से सर्च किये जाने वाली एक्ट्रेस में भी गिजेल ठकराल का नाम सामने आता है. फैंस इनकी हर तस्वीरो की तारीफ करते है.