17 साल की उम्र में इस Actress की हो गई थी शादी, पति को छोड़ रहती है Live in Relationship में, कहा-बच्चे पैदा करने जरूरी नहीं शादी

दबंग3 में लेने की बात कहकर उन्हें दबंग2 के लिए मनाया गया था। माही गिल इन दिनों Live in Relationship में रह रहीं हैं। Actress Mahi Gill ने एक इंटरव्यू में ब;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

17 साल की उम्र में इस Actress की हो गई थी शादी, पति को छोड़ रहती है Live in Relationship में, कहा-बच्चे पैदा करने जरूरी नहीं शादी

साहब बीवी और गुलाम फिल्म, दबंग जैसी कई शानदार कई फिल्मों में अभिनय करने वाली Actress Mahi Gill (माही गिल) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सुर्खियों की वजह उनके द्वारा दिए गए बयान हैं। हालांकि इस तरह के बयान वह कई बार दे चुकी हैं। माही गिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दबंग2 फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। लेकिन दबंग3 में लेने की बात कहकर उन्हें दबंग2 के लिए मनाया गया था। Actress Mahi Gill इन दिनों Live in Relationship में रह रहीं हैं।

एक इंटरव्यू में माही गिल ने अपने जीवने से जुड़े कई राज खोले थे। माही ने बताया कि वह मूलतः पंजाब से हैं। जब वह 17 की थी तो उनकी शादी हो गई थी। शादी को लेकर वह कहती है कि वह उस इतनी समझदार नहीं थी। लिहाज Actress की यह शादी काफी दिनों तक नहीं चल सकी और वह पति से हमेशा के लिए दूरी बना ली। इसकी वजह क्या थी हालांकि इस बारे में उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं।

Deepika का नाम Drugs Case में आने से दुखी है पति Ranveer, पहली बार ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा…

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माही ने कहा था भले ही वह पति से दूर है, लेकिन उनकी आज भी बात होती है। इस शादी से माही को एक बेटी हैं। वह अपनी बेटी के साथ खुश हैं। माही ने इस बात पर खुशी जताई कि वह एक बेटी की मां हैं। दूसरी शादी को लेकर माही ने बताया कि जरूरी नहीं है कि दूसरी शादी करें और मेरा ऐसा कोई विचार भी नहीं है। मैं फिलहाल Live in Relationship में हूं, जहां खुश हूं।

बच्चे पैदा करने शादी जरूरी नहीं

बता दें कि माही गिल इन दिनों लीव इन रिलेशन में हैं। उन्होंने बच्चे पैदा करने की बात पर कहा कि जरूरी नहीं है कि शादी हो तभी बच्चे पैदा हो। यह अपने-अपने विचार हैं। बच्चे बिना शादी के भी पैदा किए जा सकते हैं। वह कहती है कि शादी एक बेहद ही खूबसूरत रिश्ता हैं। लेकिन हर लड़की की अपनी च्वाॅइस है, वह शादी करना चाहती है या नहीं।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें

Similar News