बॉलीवुड की ये 6 बड़ी फिल्मे सिनेमा घरो में लौटा रही रौनक, इस दिन से होगा प्रसारण.

बॉलीवुड की ये 6 बड़ी फिल्मे सिनेमा घरो में लौटा रही रौनक, इस दिन से होगा प्रसारण. मुम्बई। बंद पड़े सिनेमाघरो में लगभग सात माह बाद 6 बड़ी फिल्मो के;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

बॉलीवुड की ये 6 बड़ी फिल्मे सिनेमा घरो में लौटा रही रौनक, इस दिन से होगा प्रसारण.

मुम्बई। बंद पड़े सिनेमाघरो में लगभग सात माह बाद 6 बड़ी फिल्मो के साथ रौनक लौट रही है। सरकार ने इन्हें 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है।

Full View Full View Full View

अब सिनेमाघर मालिक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार फिल्मो का प्रसारण कर सकेंगे। ऐसे में इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई उन फिल्मों को फिर से रिलीज किया जाएगा, जिन्होंने बेहतरीन कमाई की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan ने खोला चौका देने वाला राज, कहा-मै हर हफ्ते हो जाती थी प्रेग्नेंट…

बताया जा रहा है कि सिनेमाहाल खुलने के साथ ही 6 हिंदी फिल्में फिर से रिलीज के लिए अनाउंस की गई है। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल है। वहीं आने वाले दिनों में कई और फिल्में भी शेड्यूल की जाएगी।

अजय देवगन की फिल्म तानाजी इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और उसने बंपर कमाई की थी। यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। जिसे अन्य फिल्मों के साथ फिर से रिलीज किया जाएगा।

सलमान शाहरुख और अक्षय से मेरी जान को खतरा, केआरके ने किया चौकाने वाला खुलाशा…

जैकलीन को लगातार Kiss करता रहा ये एक्टर, जैकलीन ने कहा छोड़ो जल्दी फिर..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News