पाकिस्तान की इस महिला अफसर के पीछे पागल है पूरी दुनिया, बॉलीवुड की सारा एवं कैटरीना भी इनकी सुंदरता के आगे है फेल
पाकिस्तान में एक ऐसी महिला अफसर है जिसकी खूबसूरती पर दुनिया पागल हैं। यह महिला पुलिस अफसर कोई और नहीं बल्कि अनूष;
पाकिस्तान की इस महिला अफसर के पीछे पागल है पूरी दुनिया, बॉलीवुड की सारा एवं कैटरीना भी इनकी सुंदरता के आगे है फेल
पाकिस्तान में एक ऐसी महिला अफसर है जिसकी खूबसूरती पर दुनिया पागल हैं। यह महिला पुलिस अफसर कोई और नहीं बल्कि अनूष मसूद चौधरी हैं। अनूष वर्तमान में पाकिस्तान में एएसपी रैंक पर कार्यरत हैं। जो अपने तेज तर्रार रवैये को लेकर नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के चलते जमकर सुर्खियों में है।
उनकी एक तस्वीर जब सोशल मीडिया में वायरल हुई तो लोगों ने इनकी खूबसूतरी के आगे बाॅलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस को भी पीछे बताया। कई लोगों ने इस लेडी अफसर की तुलना बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से कर डाली। अनूष अपनी खूबसूरती को लेकर जमकर सुर्खियों में हैं।
बिन शादी किए विदेशी गर्लफ्रैंड को माँ बना दिए एक्टर अर्जुनराम पाल, ऐसे हुई शुरुआत…
उनकी खूबसूरती के पाकिस्तान में ही नही बल्कि इंडिया में भी खासे दीवाने देखे जा रहे हैं। अनूष मसूद लेडी पुलिस आॅफीसर बनने से पहले वह एक डाॅक्टर हुआ करती थी। वह एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह मूलतः पाकिस्तान के पेशेवर की रहने वाली हैं। जिनकी खूबसूरत तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में आग लगा रही हैं। अनूष मसूद अपने तेज तर्रार दिमाग के साथ ही खूबसूरती को लेकर वह अपने पोस्टिंग के समय से ही सुर्खियों में हैं।
जब माधुरी दीक्षित के साथ आमिर खान ने किया था ऐसा काम की सुनकर आ जाएगी आपको घिन…
जो भी उनकी तस्वीर देख रहा है वह उनका दीवाना हो रहा हैं। उनकी खूबसूरती की तारीफे करते लोग नहीं थक रहे हैं। लेडी पुलिस आॅफीसर ने साल 2011 में यह नौकरी ज्वाइन की थी। तब से वह खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। समय-समय पर उनकी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं।
जिससे वह जमकर लाइम लाइट में बनी रहती है। वह जब वर्दी में नजर आती है तो उनकी खूबसूरती देखती ही बनती हैं। लेकिन इसके उलट जब वह बिना वर्दी में दिखती है तो लोग सहज ही बोल पड़ते हैं कि उन्हें पुलिस में नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में होना चाहिए।