The Kashmir Files On OTT: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में और कब रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स
The Kashmir Files On OTT: फिल्म ने सिनेमाहॉल्स में तो कमाई के मामले में खूब पैसे बटोरे हैं अब OTT में आने का इंतज़ार है;
The Kashmir Files On OTT: साल 1990 में कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की सच्चाई बताने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं. फिल्म ने उम्मीद से ज़्यादा कमाई की और लगातार कमाई होती जा रही है. कश्मीर फाइल्स ने 100 करोड़ के क्लब में बीते शुक्रवार ही एंट्री मार दी थी. लेकिन बहुत से लोग कोविड के डर से सिनेमाहॉल फिल्म देखने नहीं जाना चाहते लेकिन द कश्मीर फाइल्स देखना चाहते हैं. ऐसे में लोग इंटरनेट में यह सवाल कर रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी? इसका जवाब हम लेकर आए हैं.
The Kashmir Files On OTT
आपकी जानकरी के लिए बता दे की कश्मीर फाइल्स को ZEE 5 ने प्रोड्यूस किया है और ZEE का अपना खुद का OTT है ऐसे में यह फिल्म जब भी OTT में रिलीज होगी वह ZEE 5 ही होगा। आप कश्मीर फाइल्स देखने के लिए ZEE5 का सबक्रिप्शन ले सकते हैं. वहीं इसके अलावा ये फिल्म संभवतः टीवी में नहीं दिखाई जाएगी क्योंकि इसमें खून-खराबा है. लेकिन ऐसा कहना है कि यह फिल्म टीवी में मई के महीने में आ सकती है
OTT में कब रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स
फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने कश्मीर फाइल्स को ZEE5 में अप्रेल में रिलीज करने की बात कही है, लेकिन अबतक किसी पर्टिकुलर तारिख का एलान नहीं किया है, OTT में फिल्म देखने का अनुभव और भी बेहतर हो सकता है क्योंकि इसमें सेंसर बोर्ड का कोई अधिकार नहीं होता। जो फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है उसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है, करीब 7 सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी. जिनमे सिनेमाहॉल के दर्शकों के लिए हटा दिया गया था
टीवी में कब आएगी कश्मीर फाइल्स
वैसे जिस हिसाब से फिल्म में खून-खराबा दिखाया गया है उस लिहाज से ये फिल्म शायद ही टीवी में रिलीज हो लेकिन अगर इसकी अनुमति मिलती है तो मेकर्स ने फिल्म को टीवी में रिलीज करने के लिए मई महीने को चुना है।
The Kashmir Files Total Collection
फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है, बच्चन पांडे के कारण थोड़ा असर पड़ा है लेकिन इससे नुकसान ज़्यादा अक्षय कुमार की फिल्म को हुआ है. इस फिल्म ने 10 दिनों में 142 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह अपने आप में हैरानी की बात है क्योंकि फिल्म का बजट सिर्फ 12 करोड़ था। और फिल्म ने अबतक बजट से करीब 12 गुना ज़्यादा कमाई की है। आने वाले दिनों में कश्मीर फाइल्स 200 या 300 का आंकड़ा भी पार कर सकती है.