The Kapil sharma show : जब अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की लगाई क्लास, कहा-क्यों उठते हो सोकर लेट, फिर जो जवाब आया सुन हो जाओंगे लोटपोट

The Kapil sharma show : अक्षय कुमार (Akshay kumar) जब-जब कपिल शर्मा शो में आते है। सभी की बोलती बंद हो जाती हैं। यहां कि खुद कपिल शर्मा;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

The Kapil sharma show : जब अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की लगाई क्लास, कहा-क्यों उठते हो सोकर लेट, फिर जो जवाब आया सुन हो जाओंगे लोटपोट

The Kapil sharma show : अक्षय कुमार (Akshay kumar) जब-जब कपिल शर्मा शो में आते है। सभी की बोलती बंद हो जाती हैं। यहां कि खुद कपिल शर्मा (Kapil sharma) सख्ते में आ जाते हैं। एकात एपिसोड में तो यह साफ देखने को मिला है जब अक्षय कुमार का नाम सुनते ही शो के अन्य मेम्बर सेट पर आने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसा ही वाक्या तब देखने को मिला जब अक्षय कुमार हाउसफुल 4 मूवी को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो (The Kapil sharma show) पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय ने कपिल की जो खिंचाई की उससे कपिल की बोलती बंद हो गई। जिसका वीडियो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay kumar) सबसे पहले कपिल शर्मा की लेट होने को लेकर क्लास लगाते हैं। वह एक बच्चे से पूछते है कि आप बेटा कितने बजे उठतेए आपकी स्कूल कितने बजे हैं और आप कितने बजे सोते हैं। जिस पर बच्चा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुताबिक एकदम राइट जवाब देता हैं। फिर अक्षय कहते हैं कि पता नहीं क्यो लोग बदल जाते हैं। वह कपिल की तरह इशारा करते हुए कहते हैं क्यों लोग इसके तरह लेट उठते है। जिस पर आॅडियंस में बैठे लोग कहते हैं कि शादी के बाद लोग बदल जाते हैं।

तब अक्षय कुमार कहते हैं कि मैं इसे शादी से पहले जानता हूं। यह शादी के पहले भी ऐसा ही था। बता दें कि अक्षय कुमार को लेकर कहा जाता है कि वह रात में जल्दी सो जाते हैं और सुबह वह 4 बजे उठ जाते हैं।

Bollywood: फिल्म की सफलता पर लंदन जाना चाहते थे Amitabh और Jaya, करनी पड़ी थी शादी…

https://youtu.be/SLmogeZTzJM

वह अपने टाइम टेबिल के काफी पाबंद हैं। वीडियो में आगे अक्षय कुमार कपिल शर्मा को केले को लेकर खिंचाई करते हैं। वह कहते हैं कि कपिल सोकर लेट उठता हैं साथ ही अपने शो में केले भी साड़े.गले रखता हैं। वह कहते हैं क्यों करते हो ऐसा भाई।

तब कपिल (Kapil sharma) तैश में आ जाते हैं और कहते है कि मैं हर तरह से आपको बुरा दिखता हूं। वह कहते कि मेरे केले सड़े हैं। मैं लेट सोकर उठता हूं। सबसे बुरा मैं ही हूं। कपिल की यह बातें सुनकर मौजूद शो में आॅडियंस हसने लगते हैं।

Valentine day 2021 : जब आशुतोष राणा ने रेणुका सहाणे को कविता सुनाकर कही थी दिल की बात, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

आग कपिल शर्मा हाउसफुल 4 मूवी के सभी स्टार कास्ट का स्वागत करते हैं और जमकर उनसे बातचीत करते हैं। बता दें कि अक्षय कुमार के साथ चक्की पाण्डेयए बाॅवी देओलए रीतेश देखमुख द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा हैं।

Aishwariya Rai के चलते सलमान के साथ Sami Ali का हुआ था ब्रेकअप, एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने खोला राज

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Similar News