सुशांत की जीवनी पर बन रही फिल्म की कास्टिंग शुरू, शक्ति कपूर बनेंगे नारकोटिक्स अधिकारी, बेटी श्रद्धा पर चल रहा ड्रग्स का केस, रिया एवं अन्य के किरदार में होंगे ये स्टार

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म की कास्टिंग भी शुरू हो गई है। खबर है कि फिल्म में नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

सुशांत की जीवनी पर बन रही फिल्म की कास्टिंग शुरू, शक्ति कपूर बनेंगे नारकोटिक्स अधिकारी, बेटी श्रद्धा पर चल रहा ड्रग्स का केस, रिया एवं अन्य के किरदार में होंगे ये स्टार

सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म की कास्टिंग भी शुरू हो गई है। खबर है कि फिल्म में नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका में बालीवुड के स्टार शक्ति कपूर नजर आएंगे। जबकि अन्य किरदारों के लिए भी एक्टर लगभग फाइनल माने जा रहे हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस मामले में ड्रग एंगल आने के बाद शक्ति कपूर की बेटी भी एनसीबी की रडार पर है। बीते दिनों वह एनसीबी दफ्तार पहुंची थी। श्रद्धा से एनसीबी ने लगभग 5 घंटे पूछताछ की थी। इस पूछताछ में श्रद्धा ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स लेने जैसे खुलासे किए हैं। जबकि खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि उनका नाम बेवजह उछाला जा रहा है। ड्रग्स मामले से उनका कोई लेना-लादना नहीं है। अब सुशांत सिंह के जीवनी पर बन रहीं फिल्म में श्रद्धा का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाती है यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा। फिलहाल चलिए जानते है सुशांत के जीवनी पर बन रही फिल्म के अन्य किरदारों के बारे में।

रातों-रात हिमेश रेशमिया ने फुटपाथ से उठाकर रानू मण्डल को बनाया था स्टार, अब ऐसी हुई हालत

खबरों की माने तो सुशांत सिंह की जीवनी में जो फिल्म बन रही उसका नाम है ‘न्याय द जस्टिस‘। जिसमें नारकोटिक्स अधिकारी का किरदार शक्ति कपूर निभाएंगे। फिल्म में लीड रोल एक्टर जुबेर के खान निभाएंगे। जबकि अमन वर्मा ईडी अधिकारी की भूमिका में होंगे। फिल्म में सुधा चन्द्रन सीबीआई अधिकारी के किरदार में होगी। फिल्म में जेबर सुशांत सिंह से प्रेरित माही के रोल में होंगे। जबकि उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के किरदार में श्रेया शुक्ला होगी। फिल्म में सारा अली खान, कृति सेनन एवं अंकिता लोखंडे के किरदारों की भी कास्टिंग हो चुकी है। लेकिन ये किरदार कौन निभाने वाला है यह भी सामने नहीं आया है।

आखिर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर, दीपिका के सामने हाथ जोड़कर, जानिए क्या थी वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान, रसोईया, दोस्त, सुशांत के परिवार, वकील, बहनें आदि की कास्टिंग हो चुकी है। सुशांत की इस फिल्म में उनकी हत्या, आत्महत्या, ड्रग एंगल सभी को दिखाया जाएगा। अब फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। यह फिल्म कब तक रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक कौन है इसकी जानकारी फिल्म पोस्टर आने के बाद ही क्लीयर हो पाएगी।

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: FacebookTwitter
WhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News