The Batman Release Date: जानें कब रिलीज होगी 'द बैटमैन', बस चार दिन का इंतज़ार
The Batman Release Date: इस बार बैटमैन के रोल में दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों में से एक रोबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) निभा रहे हैं;
The Batman Release Date: डीसी कॉमिक्स (DC Comics) बैटमैन फिल्म की नई फिल्म सीरीज The Batman के ट्रेलर रिलीज कर के फैंस की बेसब्री के मजे ले रहा है. हॉलीवुड फिल्मों में DC की मूवीज को पसंद करने वाले हर एक दर्शक को इस फिल्म का जन्म-जन्मांतर से इंतज़ार था. इस बार बैटमैन का रोल दुनिया के सबसे हैंडसम मर्द रोबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) निभा रहे हैं जो पुराने बैटमैन क्रिस्चन बेल (Christian Bale) को रिप्लेस करने का बूता रखते हैं, वरना DC ने तो डाउन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग में बेन अफ्लेक (Ben Affleck) को बैटमैन का सूट पहनकर एक मजाक ही कर डाला था.
द बैटमैन में इस बार कहानी क्या होगी?
आपने पिछली बैटमैन ट्राइलॉजी देखी है जिसमे क्रिस्चन बेल (Christian Bale) ने बैटमैन का रोल किया था और तीनों का फिल्म का डायरेक्शन मशहूर और मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान(Christopher Nolan) ने किया था उस फिल्म की बात हटके थी. इस तट्राइलॉजी के लास्ट पार्ट यानी Batman Dark night Rises में बैटमैन जिन्दा बच जाता है, लेकिन उसके बाद वो गायब हो जाता है. लेकिन नई बैटमैन की कहानी पुरानी ट्राइलॉजी से अलग होगी। हां लेकिन एक चीज़ परमानेंट है वो है जोकर। पुरानी वाली बैटमैन में जोकर का रोल करने वाले लेजेंड्री एक्टर हीथ लेजर (Heath Ledger) को को कैसे भूल सकता है। इस फिल्म में सबसे बड़ा सस्पेंस है कि क्या बैटमैन के सबसे बड़े दुश्मन जोकर की वापसी होगी क्योंकि DC की फिल्म justice league snyder cut के आखिरी सीन में जोकर को दिखाया गया है।
अरे नया ट्रेलर तो देख लो भाई
The Batman Release Date:
वैसे इस फिल्म को तो 21 जून 2021 में ही रिलीज हो जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट टल गई थी फिर 2021 में अक्टूबर महीना तय किया गया लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई पर अब द बैटमैन 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी, बहुत मजी आयेगी