The Batman Release Date: आखिरकार 'द बैटमैन' फिल्म की रीलिज डेट का पता चल गया, नया ट्रेलर देखने के बाद तो बेसब्री और बढ़ जाती है

The Batman Release Date: इस बार बैटमैन का रोल दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में शुमार रोबर्ट पीटरसन निभाने वाले हैं;

Update: 2021-11-13 09:11 GMT

The Batman Release Date: दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में शुमार रोबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) इस बार बैटमैन का रोल निभाने वाले हैं। DC कॉमिक्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बैटमैन का नया ट्रेलर लांच हो गया है। बता दें कि बैटमैन एक ऐसा सुपरहेरों कैरेक्टर है जो सबको बेहद पसंद है। आपको याद होगा हॉलीवुड के मशहूर डाइरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान ने बैटमैन ट्राइलॉजी डायरेक्ट की थी जिसमे बैटमैन का किरदार क्रिस्चन बेल (Christian Bale) ने किया था, उसके बाद बैटमैन का कैरेक्टर डाउन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग में बेन अफ्लेक (Ben Affleck) ने निभाया था। लेकिन अब रोबर्ट पैटिंसन बैटमैन के रूप में आकर गोथम सिटी को दुश्मनों से बचाएंगे। 

फिल्म में होगा जबरजस्त एक्शन 

काफी समय बाद बैटमैन की कोई फिल्म आने वाली है, ट्रेलर देख्नने के बाद तो फैंस को और इंतज़ार नहीं हो रहा है। वैसे बैटमैन की फिल्म है तो एक्शन जबरजस्त होने वाला है। इस बार बैटमैन का सूट भी काफी अलग नज़र आ रहा है, ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह फिल्म डार्क थीम बन बनी है. फ़िलहाल इस फिल्म में मेन विलेन कौन होगा यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन  हो सकता है कि जोकर जो की बैटमैन का सबसे बड़ा दुश्मन है उसकी वापसी हो सकती है। क्योंकि जस्टिस लीग फिल्म के आखिर में जोकर की एक झलक दिखाई गई थी। 

अब नया ट्रेलर देखिये 

Full View


कब रिलीज होगी फिल्म 

वैसे इस फिल्म को तो 21 जून 2021 में ही रिलीज हो जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट टल गई थी। अब द बैटमैन 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी। वैसे इस साल 1 अक्टूबर को भी इस फिल्म को रिलीज करना था लेकिन मेकर्स ने अगले साल ही रिलीज करने का फैसला किया। द बैटमैन फिल्म का डिरेक्शन इस बार मेट रीव्स (Matt Reevs) कर रहे हैं  और इस फिल्म का बजट 10 करोड़ डॉलर है। 

Tags:    

Similar News