Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : B-Grade से लेकर Bollywood तक धमाल मचा चुकी है दया बेन यानी Disha Vakani

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: From B-Grade to Bollywood, Daya Ben i.e. Disha Vakani has rocked Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर बी ग्रेड ( B-Grade) फिल्मो तक काम कर चुकी दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जबरजस्त एक्टिंग करके सबको चौका दिया. यही नहीं इस शो को चाहने वालो की संख्या लाखो में है. यह शो कई सालो से लोगो के दिलो में राज कर रहा है. ;

Update: 2021-06-22 10:15 GMT

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: From B-Grade to Bollywood, Daya Ben i.e. Disha Vakani has rocked

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर बी ग्रेड ( B-Grade) फिल्मो तक काम कर चुकी दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जबरजस्त एक्टिंग करके सबको चौका दिया. यही नहीं इस शो को चाहने वालो की संख्या लाखो में है. यह शो कई सालो से लोगो के दिलो में राज कर रहा है. 

फिल्म 'जोधा अकबर'  थी नजर 

बता दे की दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) फिल्म 'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) में नजर आई थी. इस फिल्म में इन्होने दासी का रोल निभाया था. 

'लव स्टोरी 2050' में भी आई नजर 

रिपोट्स के मुताबिक दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) फिल्म 'लव स्टोरी 2050' (Love Story 2050) में नजर आई थी. इस फिल्म में इन्होने नौकरानी का रोल किया था. 

फिल्म 'मंगल पांडे' में वैश्या का रोल निभाया था 

वैसे तो दिशा वकानी (Disha Vakani) लोगो को हँसाने का काम करती है लेकिन एक समय इन्होने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया. इन्होने सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'मंगल पांडे' (Mangal Pandey: The Rising) की थी. जिसमे दिशा वकानी (Disha Vakani) वैश्या का रोल निभाई थी. 

बी ग्रेड ड्रामा फिल्म में भी किया काम 

बता दे की दिशा वकानी (Disha Vakani) ने फिल्म  'कामसिन: द अनटच्ड' (Kamsin: The Untouched) में मेन रोल निभाया था. इस फिल्म में दिशा वकानी (Disha Vakani) कॉलेज गर्ल का रोल निभाती है. ये फिल्म हिंदी बी ग्रेड ड्रामा फिल्म थी.

Similar News