स्वरा भास्कर को हिंदू होने में शर्म आने लगी, ट्रोलर्स ने साधा निशाना

एक बार फिर 'हिंदू' धर्म के खिलाफ बयान देने के चलते स्वरा भास्कर सुर्ख़ियों में हैं. एक हिंदू के रूप में स्वरा शर्मिंदा है;

Update: 2021-10-23 11:01 GMT

स्वरा भास्कर का विवादित ट्वीट

नई दिल्ली. अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एक बार फिर हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया है. इस बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं'. उनके इस बयान पर ट्रोलर्स उनपर जमकर भड़ास उतार रहें हैं और हिंदू धर्म छोड़ने की बात कह रहें हैं. 



एक वीडियो पर किया था कमेंट

दरअसल, गुरुग्राम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर स्वरा भास्कर ने हिंदू होने पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए ट्वीट किया है. इस वीडियो में बताया गया कि गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A में एक पब्लिक प्लेस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे. कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ लोग उनके सामने खड़े होकर 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे, जिसके चलते वहां तनाव का माहौल बन गया.

इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है कि 'मैं हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं'. अपने इस विवादित बयान के बाद स्वरा भास्कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया में ट्रोलर्स जमकर स्वरा पर भड़ास निकाल रहें हैं और साथ ही हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह भी दे रहें हैं. 

सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस हैं स्वरा

सोशल मीडिया में अक्सर लोग ट्रोलर्स के शिकार हो जाते हैं. लेकिन स्वरा भास्कर उन सभी से आगे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया में सबसे अधिक ट्रोल होने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे कुछ भी पोस्ट करती हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. लेकिन स्वरा भी कम नहीं हैं. वे खुद की बेज्जती और ट्रोल करवाने वाली कोई न कोई पोस्ट कर ही दे देती हैं. एक बार फिर वे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. नमाजियों के सामने 'जय श्री राम' के नारे वाले ट्वीट को लेकर उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह दी जा रही है. 

Tags:    

Similar News