रक्षा बंधन पर छलका सुशांत की बहनों का दर्द, कहा भैया आप होते तो....

रक्षा बंधन पर छलका सुशांत की बहनों का दर्द, कहा भैया आप होते तो....नई दिल्ली: सोमवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अभिनेता सुशांत सिंह;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

रक्षा बंधन पर छलका सुशांत की बहनों का दर्द, कहा भैया आप होते तो....

नई दिल्ली: सोमवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी बहन के लिए खास रहेंगे।
श्वेता ने सुशांत के बचपन की कई तस्वीरों की कोलाज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता को चारों तरफ उनकी चार बहनें घेरे हुए हैं और उन्हें राखी बांध रही हैं।

सलमान नहीं बल्कि इस सुपरस्टार की फैन है जरीन खान, बालीवुड के तीन स्टारों के साथ करना चाहती है काम

फोटो कोलाज पर उन्होंने लिखा, 'रक्षा बंधन की शुभकामनाएं मेरे बच्चे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. तुम हमेशा हमारे गौरव थे, हो और रहोगे. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं सुशांत।' श्वेता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत के लिए न्याय की अपील की थी।

रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने किया रक्षाबंधन फिल्म का ऐलान, बहनों के लिए लिखा यह खास मैसेज

40 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं : सुशांत के पिता के.के. सिंह ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के 40 दिन के बाद भी मुंबई पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैंने पटना जाकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई लेकिन अब मुलजिम भाग रहे हैं।

Rekha के प्यार में दीवाने थे Akshay, एक्ट्रेस को भी हो गया प्यार फिर अक्षय ने इस तरह किया उनका इस्तेमाल..

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस तरह रखती है अपने त्वचा एवं बालों का ख्याल, इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने कहा: बीवी हाॅट व खूबसूरत हो तो इस बात का नहीं रहता अफसोस!

[विपिन तिवारी की रिपोर्ट] ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News