सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई रिलीज होगी,यहाँ पर देख सकेंगे दर्शक
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई रिलीज होगी,यहाँ पर देख सकेंगे दर्शकप्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा;
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई रिलीज होगी,यहाँ पर देख सकेंगे दर्शक
प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का सीधे आपके मोबाइल पर प्रसारण का दिन तय हो गया है।24 जुलाई को ये फिल्म इस ओटीटी पर प्रसारित की जाएगी और इसके लिए किसी दर्शक को इस ओटीटी का सदस्य बनने की भी जरूरत नहीं है। फिल्म के लिए किसी को भी किसी तरह की कोई फीस या मेंबरशिप मनी नहीं देनी है। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इसे दुनिया भर के दर्शक अगले महीने के चौथे शुक्रवार को देख सकेंगे।
16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, जान देने से पहले किया कुछ ऐसा…
14 जून को अपने किराए के घर पर मुंबई में अपने जीवन का आत्महत्या करके दुखद अंत कर लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का खराब समय जिस फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद शुरू होना बताते हैं, वह फिल्म है किजी और मैनी। हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन अवर स्टार्स की रीमेक के तौर पर बनी इस फिल्म के दौरान ही उनक पर तरह तरह के आरोप लगे, जिनके बाद से वह लगातार अवसाद में रहने लगे। सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ये फिल्म मुफ्त में प्रसारित करने का फैसला किया है।