सुशांत के फार्महाउस केयरटेकर ने किया खुलासा, कहा सारा और सुशांत के बीच गहरा रिश्ता था, सारा फार्महाउस में 3 से 4 दिन तक रुकती थी...
मुंबई (मनोज शुक्ल ): दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें खूब मिस कर रहे हैं। सुशांत के फैंस समय-समय पर उनकी थ्रोबैक तस्वीर एवं वीडियो शेयर करके उन्हें खूब मिस करते रहते हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस केयरटेकर ने उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की हैं। फार्महाउस केयरटेकर ने बताया कि उनके बॉस काफी अच्छे थे। वह उनका बहुत सम्मान करते थे। जब वह फार्म हाउस में आते थे तो हम सबका बड़ा ख्याल रखते थे।
केयरटेकर रईस ने सुशांत सिंह राजपूत एवं सारा अली के रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रईस ने बताया कि सुशांत एवं सारा काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों की अच्छी पटती थी। उन्होंने बताया कि जब भी ये दोनों फार्महाउस में आते थे तो 3 से 4 दिन तक यहां रूकते थे। आगे वह सारा के नेचर को लेकर कहते है कि सारा का नेचर हम सब के प्रति बहुत अच्छा था। वह मुझे रईस भाई कहकर बुलाती थी। जबकि अन्य स्टाफ को भी वह काका-मौसी कहकर पुकारती थी। वह हम सबका बड़ा सम्मान करती थी।
रईस बताते थे कि सारा के अंदर एक पॉपुलर एक्टर जैसा कोई गुगूर नहीं था। वह बहुत सिम्पल लड़की थी। हम सबका बहुत सम्मान करती थी। रईस ने सारा एवं सुशांत के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि सुशांत अपने बर्थडे पर सारा को प्रपोज करने वाले थे। सुशांत ने सारा को गिफ्ट देने के लिए आर्डर भी दिए थे। जब वह थाईलैंड ट्रिप रिर्टन आए थे तो रात 10-11 बजे तकरीबन वह सीधे फार्महाउस पहुंचे थे। इस दौरान उनके एक दोस्त भी साथ में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रईस ने बताया कि सुशांत सारा को प्रपोज करने वाले थे।
शादी के सवाल पर रईस ने कहा कि अब ये तो मुझे नहीं पता कि वह शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे! बहरहाल दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग थी। रईस कहते है कि मुझे साल 2019 में दोनों के बीच ब्रेकअप की जानकारी मिली थी। वह कहते है कि मैं अपने बॉस को आज भी खूब मिस करता हूं। जब वह भी फार्महाउस में आते थे हम सब उनके साथ जमकर मस्ती करते थे, क्रिकेट खेलते थे। ढेर सारी मस्ती करते थे। वह पूरे स्टाफ के साथ घर के परिवार जैसा व्यवहार रखते थे। बॉस के जाने का समाचार मिलते ही हब सब काफी दुखी हुए थे। हम सब आज भी उन्हें खूब मिस करते है।