Sushant Suicide Case: रिया चक्रबर्ती पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार, संजय दत्त के वकील से ले रहीं हैं कानूनी सलाह

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में नया मोड़ सामने आया है. उनकी गिर्ल्फ्रेंड रिया चक्रबर्ती पर अब;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में नया मोड़ सामने आया है. उनकी गिर्ल्फ्रेंड रिया चक्रबर्ती पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ बिहार में FIR दर्ज कराई गई है. 

Sushant Suicide Case में उनकी की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज कराई गई है. इस मामले में रिया समेत 6 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और 2 मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी भी शामिल हैं.

खुद से 13 साल बड़ी Malaika Arora से शादी के सवाल पर भड़क गए Arjun Kapoor, कह दी इतनी बड़ी बात

FIR में ये धाराएं लगाई गई 

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर पटना की राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत छह लोगों को आरोपी बनाया है. इसके साथ पटना से 4 पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा सकती हैं

गिरफ्तारी एवं पूंछताछ के लिए बिहार पुलिस बुधवार को भी मुंबई में जमी हुई है. इस बीच बीती रात रिया संजय दत्त के वकील रहें सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील आनंदिनी फर्नांडिस रिया के घर पहुंची थीं. 

जानिए Tabu सहित इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने क्यों खाई शादी ना करने की कसम

शिंदे वही वकील हैं जिन्होंने 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में अभिनेता संजय दत्त का केस लड़ा था, इसके साथ ही वे सलमान खान के भी कुछ मामलों में वकील रह चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, रिया ने वकील को अपना कंसेंट साइन करके दिया है. इसके बाद अब वे इस मामले में कानूनी मदद ले सकती हैं.

पिता का आरोप- सुशांत को ब्लैकमेल कर रही थी रिया

सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो.’’

Bollywood/Hollywood/Entertainment से जुडी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitter
WhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News