Sushant Singh Rajput Case के चश्मदीद गवाह Sidharth Pithani को NCB ने किया गिरफ्तार
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी और ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) को गिरफ्तार किया है। पिठानी को 1 जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।;
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी और ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) को गिरफ्तार किया है। पिठानी को 1 जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह की खुदकुशी के वक़्त घर में मौजूद 4 लोगों में से एक था। सिद्धार्थ को हैदराबाद से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है। इस मामले में दायर एफआईआर 16/2020 में अब तक 34 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 35वीं गिरफ्तारी सिद्धार्थ पिठानी की हुई है।
सिद्धार्थ को एनसीबी ने इसके पहले 3 बार समन भेजा था, लेकिन सिद्धार्थ एनसीबी के सामने नहीं आया था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लाया गया है। सिद्धार्थ के घर हैदराबाद में कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक सबूत मिले हैं।