Ex Girlfriend अंकिता लोखंडे के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट, भर रहें थे EMI
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी उनकी Girlfriend रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) से पूंछताछ कर रही थी. इस पूंछताछ में Rhea Chakraborty;
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी उनकी Girlfriend रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) से पूंछताछ कर रही थी. इस पूंछताछ में Rhea Chakraborty ने एक फ्लैट का जिक्र किया था, जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी Ex Girlfriend रही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के लिए खरीदा था.
मलाड स्थित इस फ्लैट की कीमत 4.5 करोड़ बताई जा रही है, जिसकी EMI सुशांत अब तक भर रहें थे. एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी ईएमआई भर रहे थे. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि सुशांत फ्लैट के लिए कितनी धनराशि जमा कर चुके थे लेकिन इतना जरूर पता चला है कि बस कुछ ही इंस्टॉलमेंट बाकी रह गई थीं.
9 साल John abraham ने किया Bipasha का इस्तेमाल फिर जॉन ने धोखा देकर अचानक कर ली दूसरी शादी
ये भी पाया गया है कि सुशांत के खाते से हर महीने इस फ्लैट की ईएमआई का पैसा कट रहा था. बता दें कि सुशांत मामले की जांच के लिए अंकिता काफी बेबाकी से बोलती रही हैं और उन्होंने कई बार इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ईडी अब तक इस मामले की जांच कर रहा था कि क्या सुशांत के खाते से रिया चक्रवर्ती ने किसी तरह की हेरफेर की है.
मालूम हो कि सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस में कराई एफआईआर में ये दावा किया था कि रिया की नजर सुशांत के पैसे पर थी और उन्होंने कई करोड़ की हेरफेर सुशांत के अकाउंट से की थी. सूत्रों की मानें तो एजेंसी जल्द ही इस मामले में प्रॉपर्टी के डिटेल्स चेक करेगी कि रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है और इनवेस्टमेंट किस तरह हुआ है.