क्रिकेटर KL Rahul के साथ बेटी Athiya के रिलेशनशिप को Sunil Shetty ने हरी झंडी दी, बोलें - दोनों साथ में अच्छे लगते हैं ना...

KL Rahul & Athiya Shetty Relationship News / पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के बीच अफेयर की चर्चा चल रही थी. अब बेटी के इस रिलेशनशिप को सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक तरह से हरी झंडी दे दी है. इस समय आथिया और राहुल दोनों लंदन में हैं. केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए पिछले माह लंदन गए थें तभी से आथिया भी वहीं हैं. 

Update: 2021-07-16 12:16 GMT

KL Rahul & Athiya Shetty Relationship News / पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के बीच अफेयर की चर्चा चल रही थी. अब बेटी के इस रिलेशनशिप को सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक तरह से हरी झंडी दे दी है. इस समय आथिया और राहुल दोनों लंदन में हैं. केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए पिछले माह लंदन गए थें तभी से आथिया भी वहीं हैं. 

नियमों के मुताबिक, किसी भी क्रिकेटर को देश से बाहर जाने के पहले अपने पार्टनर या पत्नी का नाम बताना होता है. इस पर केएल राहुल ने ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स में आथिया का नाम बतौर पार्टनर दर्शाया था. इसके बाद से दोनों का रिलेशनशिप ऑफिसियल हो गया था लेकिन अब सुनील शेट्टी के बयान ने उस पर मोहर लगा दी है.

'Bombay Times' से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, 'हां, वह (अथिया) इस समय इंग्लैंड में है, लेकिन वह अहान के साथ है. दोनों भाई-बहन छुट्टी मनाने के लिए गए हैं. बाकी की बात आप उन्हीं से पूछिए.'

जब सुनील शेट्टी से अथिया और राहुल के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस बारे में आप उन्हीं से पूछें तो बेहतर होगा. जहां तक विज्ञापन की बात है तो यह एक इंटरनैशनल ब्रैंड है और उन्होंने इन दोनों को साथ में लेने का फैसला लिया.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि ये दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. दोनों बहुत गुड-लुकिंग कपल हैं ना?' सुनील ने आगे हंसते हुए कहा, 'और मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं, विज्ञापन में.'

बता दें कि इससे पहले भी कई बार केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साथ में तस्वीरें शेयर की हैं. हाल में सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें केएल राहुल और अहान शेट्टी साथ नजर आ रहे थे. केएल राहुल के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि वह उनके फेवरिट क्रिकेटर हैं.

Similar News