SS Rajamauli's Films: RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित सभी फ़िल्में रही हैं सुपरहिट
SS Rajamauli's Films: राजामौली अपनी फिल्मों में जान होती है, इसी लिए तो आज पूरी दुनिया RRR के पीछे दीवानी हो गई है;
SS Rajamauli's Films: RRR फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अबतक जितनी भी फ़िल्में बनाई हैं सभी की सभी सुपरडुपर हिट साबित हुई हैं. इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में राजामौली ऐसे ब्लॉकबस्टर निर्देशक हैं जिनकी सभी फिल्मों ने जबरजस्त कमाई की है। यही वजह है कि RRR के पीछे पूरी दुनिया दीवानी हो गई है. यहां तक की इस फिल्म ने कई देशों में हाई-बजट हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. लोगों का कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं है जब बॉलीवुड के एक्टर एसएस राजामौली से काम मांगेगे और वह जल्द हॉलीवुड के एक्टर्स के साथ कोई बड़ी फिल्म बनाएंगे।
वैसे आपने RRR तो देख ही ली होगी और अभी तक नहीं देखी है तो फटाफट टिकट बुक कर लीजिये। इसके अलावा बाहुबली फिल्म सीरीज तो देखी ही होगी जिसके बाद से ही पूरी दुनिया राजामौली को पहचानने लगी थी. लेकिन आपको पता है फिल्म डायरेक्ट ने और भी कई धांसू फ़िल्में बनाई हैं. तो चलिए राजामौली की सभी फिल्मों के बारे में जानते हैं
1. Student No.1 (2001)
तेलगु म्यूसिकल फिल्म स्टूडेंट नम्बर 1 राजामौली की पहली फिल्म थी. जिसमे RRR में भीम का कैरेक्टर प्ले करने वाले जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. ये फिल्म एक्टर और डायरेक्टर दोनों के लिए हिट साबित हुई थी. फिल्म को हिंदी में 'आज का मुजरिम' नाम दिया गया था
2. Simhadri (2003)
राजामौली की दूसरी फिल्म सिम्हाद्रि भी जूनियर एनटीआर के साथ बनाई गई थी. फिल्म में भूमिका चावला भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस में सफल रही थी
3. Sye (2004)
साल 2004 में आई तेलगु एक्शन फिल्म Say में नितिन और जिनेलिया डिसूजा ने लीड रोल किया था. हिंदी में इस फिल्म को 'आर-पार द जजमेंट डे' नाम दिया गया था. ये फिल्म भी भयंकर हिट हुई थी.
4. Chatrapati (2005)
प्रभास के साथ बाहुबली बनाने से पहले राजामौली ने छत्रपति फिल्म में प्रभास के साथ काम किया था. इस फिल्म की कहानी भी एसएस राजामौली ने लिखी थी. ये फिल्म भी सुपरहिट थी और हिंदी में इसका नाम 'हुकूमत की जंग' रखा गया था
5. Vikramarkudu (2006)
अनुष्का शेट्टी और रवी तेजा की लीड में बनी इस फिल्म में भी निर्देशन राजामौली ने किया था, अक्षय कुमार ने इसी फिल्म का ऑफिशली रीमेक बनाया था जिसका नाम था राउडी राठौर और इस फिल्म को हिंदी डब में भी यही नाम दिया गया था.
6. Yamadonga (2007)
जूनियर एनटीआर के साथ राजामौली की यह तीसरी फिल्म थी. फिल्म में मोहन बाबू और प्रियदामिनी भी लीड रोल में थे. फिल्म का हिंदी में नाम 'लोक-परलोक' रखा गया था और ये हिट साबित हुई थी.
7. Magadheera (2009)
रामचरण के साथ यह राजामौली की पहली फिल्म थी. और भयंकर हिट हुई थी. तेलगु इंडस्ट्री में मगधीरा सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. अगर आप तेलगु फिल्म देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो अपने मगधीरा जरूर देखी होगी।
8. Maryada Ramanna (2010)
ये एक तेलगु एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जिसमे सुनील और सलोनी ने काम किया था. हिंदी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म यही थी. इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया था जिसका नाम सन ऑफ़ सरदार था।
9. Eaga (2012) (Makkhi)
राजामौली की इस फिल्म को हिंदी में मक्खी नाम दिया गया था. फिल्म में हीरो की मौत होने के बाद वह मक्खी के अवतार में जन्म लेता है और अपने हत्यारे को सबक सिखाता है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी क्योंकी इसका कांसेप्ट सबसे जुदा था
10. Bahubali: The Biginning (2005)
इस फिल्म को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। यह इंडिया सिनेमा में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके बाद से ही डायरेटर और एक्टर प्रभास का सिक्का चलने लगा था
11. Bahubali 2 (2017)
इस फिल्म के लिए तो फैंस बवाल काटे हुए थे, सभी के मन में एक सवाल था कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा इस दूसरे पार्ट में पूरी गुत्थी सुलझा दी गई. इन दोनों फिल्मों की कहानी डायरेटर के पिता ने लिखी थी.
12. RRR (2022)
राजामौली ने इस फिल्म को बनाने में 5 साल झोंक दिए और यह उनकी सबसे महंगे बजट की फिल्म है जिसने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म कमाई के मामले में हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।