Squid Game Review: Netflix की सबसे फेमस वेब सीरीज स्क्विड गेम्स को बनाने में 10 साल लग गए, 90 देशों के लोग इसके पीछे दीवाने हो गए
Squid Game: Netflix'. इस वेब सीरीज को बनाने वाले डायरेक्टर को कभी गरीबी के चलते अपना लैपटॉप बेचना पड़ा था.;
Squid Game: नेटफ्लिक्स की सबसे ज़्यादा चलने वाला वेब शो स्क्विड गेम्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है दुनिया के 90 देशों में Squid Game web series सबसे ज़्यादा पॉपुलर हो चुकी है। इस वेब सीरीज के पीछे लोग दीवाने हो गए हैं। कोरियन सिनेमा इंडस्ट्री की इस वेब सीरीज में ऐसा क्या है के लोग इसे दुनिया की सबसे अच्छी वेब स्टोरी बताने लगे हैं वहीं Squid Game की कहानी लिखने वाले राइटर को इसे बनाने में 10 साल का समय लग गया, राइटर ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़े असली लोगों के नाम उनकी आदतें और अनुभव को इस वेब सीरीज में संजोया है। इस बात से कोई दोराय नहीं है कि Squid Game एक बेहद डरावनी, दिल दहला देने वाली थ्रिलर वेब सीरीज है। इसका इतना फेमस हो जाना कोई चौकाने वाली बात नहीं है। हमारी तरफ से Squid Game को 4.5 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। आइये जानते हैं Squid Game review
क्या है Squid Game ( Squid Game Review)
Squid Game Netflix की अबतक सबसे पॉपुलर वेब स्टोरी है. असल में ये एक कोरियन वेब सीरीज है जिसकी कहानी असल ज़िन्दगी में होने वाली घटनाओं से कोसो दूर हैं। Squid Game में सेंकडो ऐसे लोगों को चुना जाता है जिनपर भारी कर्ज रहता है और इन लोगों को दूर किसी आइलैंड में लेजाकर कैद कर दिया जाता है जहाँ हर रोज़ मौत का खेल खेला जाता है। गेम वैसे तो बहुत आसान रहते हैं जैसे कंचे खेलना, रस्साकशी, रेड लाइट ग्रीन लाइट ऐसे गेम्स जो बचपन में सभी ने खेले हैं लेकिन इस गेम में हारना मतलब मौत। यही कॉन्सेप्ट लोगों को भा गया और Squid Game दुनिया का सबसे फेमस वेबस्टोरी बन गया।
राइटर की असली कहानी और भी दिलचस्प है (Hwang Dong Hyuk, director Squid game)
Squid game के मास्टरमाइंड राइटर Hwang Dong Hyuk की पिछली ज़िन्दगी भी इस वेब सीरीज के केरेक्टर्स जैसी ही थी। वो कर्ज में दब चुके थे और इतने गरीब हो गए थे कि जिस लेपटॉप से वो Squid Game की कहानी लिख रहे थे उसी लेपटॉप को उन्हें बेचना पड़ा था। डायरेक्टर की असल ज़िन्दगी इस वेब सीरीज के मेन कैरेक्टर से मिलती है। उनका जन्म भी ऐसे घर में हुआ था जो बेहद गरीब था उनकी माँ भी अकेली थी और सब्जी की दुकान लगाती थी। और सीरीज में बाकी जो भी कैरेक्टर के नाम और उनकी आदतें है वो भी Hwang Dong Hyuk की ज़िन्दगी से जुड़े लोगों पर आधारित है। राइटर की गरीबी उनके टैलेंट को रोक नहीं पाई। उन्होंने Squid game को लिखना शुरू किया और उसके बाद उन्हें अपना लेपटॉप भी बेचना पड़ा।
फिल्म प्रोडक्शन वालों ने स्किड गेम्स को रिजेक्ट कर दिया था (it took 10 years to make Squid game)
जिस वेब स्टोरी ने आज पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया है उसे फिल्म मेकर्स ने बनाने से इंकार कर दिया था। Hwang Dong Hyuk ने काफी स्ट्रगल किया लेकिन लोगों को उनकी लिखी Squid game की कहानी दुनिया से अलग और काफी वॉयलेंट लगी। इसके बाद राइटर ने इस प्रोजक्ट को रोक कर रखा और 3 अलग कोरियन फिल्म की कहानी लिखी जिसके बाद उनकी आर्थिक हालत सही हुए। वहीँ कोरोना महामारी आने के बाद लोगों को समज में आगया की कोई कभी भी मर सकता है, इस पेंडेमिक ने लोगों की सोच को अंदर से बदल कर रख दिया और इसी सही समय का फायदा उठाते हुए राइटर ने Squid game को बनाना शुरू कर दिया 10 साल बाद दुनिया बदल चुकी थी , स्क्विड गेम्स की कहानी अब असली सच्चाई से कोई अलग नहीं थी। netflix ने Squid game के राइट्स खरीद लिए और ये वेब सीरीज आज दुनिया के 90 देशों में बेहद पॉपुलर हो गई। netflix ने इस वेब्सीरेज से 900 मिलियन डॉलर की कमाई की है। Squid game को 8.2 IMDB रैंकिंग मिली है।