साउथ इंडस्ट्री एक्ट्रेस साई पल्लवी ने की गुपचुप शादी? इस एक्टर से लिए 7 फेरे...
sai pallavi marriage, sai pallavi, sai pallavi sister marriage, sai pallavi ki shadi: साउथ इंडस्ट्री की मानी जानी एक्ट्रेस साई पल्लवी ने सीक्रेट शादी कर ली है.;
sai pallavi marriage, sai pallavi marriage News In Hindi, sai pallavi marriage news, sai pallavi, sai pallavi sister marriage, sai pallavi ki shadi, sai pallavi wedding, sai pallavi news, sai pallavi husband: साउथ इंडस्ट्री की मानी जानी एक्ट्रेस साई पल्लवी ने सीक्रेट शादी कर ली है. ऐसी खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि साईं पल्लवी ने एक्टर से शादी रचा ली है.
मिली जानकारी के मुताबिक साईं पल्लवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमे फेमस एक्ट्रेस एक शख्स के साथ एक्टर दोनों के ही गले में माला दिखाई दे रही है। साथ ही माथे पर दोनों के टीका भी लगा हुआ है, मानो अभी ही दोनों ने सिंपल शादी की हो। और फोटो सेशन करवा रहे हों।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार एक्ट्रेस ने शादी कर ली। और ये साबित कर दिया कि प्यार का कोई रंग नहीं होता है। आपको सलाम साई पल्लवी।
ये है सच्चाई
इस फोटो का खुलासा तब हुआ, जब फिल्म डायरेक्टर राजकुमार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। उन्होंने बताया कि इसमें एक्ट्रेस के को-एक्टर Sivakarthikeyan हैं। इनकी फिल्म आ रही है, जिसका नाम SK21 है और ये फोटो भी इस मूवी के लॉन्च इवेंट के दौरान ली गई थी। फोटो में राजकुमार के साथ साई पल्लवी हैं, जिनके गले में माला है, जो पूजा के दौरान उन्हें पहनाई गई थी।