Sonu Sood ने बेटे को 3 करोड़ की कार देने की खबर का किया खंडन, कहा- वो मुझे गिफ्ट दे मै क्यों दूंगा

Sonu Sood refuted the news of giving 3 crore car to son, said- why would he give me a gift...Sonu Sood ने बेटे को 3 करोड़ की कार देने की खबर का किया खंडन, कहा- वो मुझे गिफ्ट दे मै क्यों दूंगा...मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर और गरीबो के मसीहा के नाम से फेमस सोनू सूद (Sonu Sood) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. सोनू ने लॉकडाउन दौरान कई गरीबो को खाना खिलाया. यही नहीं सभी को घर पहुंचाने का ठेका भी लिया. ;

Update: 2021-06-21 15:03 GMT

 

Sonu Sood refuted the news of giving 3 crore car to son, said- why would he give me a gift

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर और गरीबो के मसीहा के नाम से फेमस सोनू सूद (Sonu Sood) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. सोनू ने लॉकडाउन दौरान कई गरीबो को खाना खिलाया. यही नहीं सभी को घर पहुंचाने का ठेका भी लिया. 

सोनू सूद (Sonu Sood)  निरंतर लोगो की मदद करने में लगे है. इस बीच एक खबर ने सोनू सूद (Sonu Sood) को परेशान कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में सोनू सूद (Sonu Sood) के द्वारा अपने बेटे ईशान को 3 करोड़ की कार देने की खबर चल रही थी. जिसका खंडन खुद सोनू सूद (Sonu Sood) ने किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा की वो अपने बेटे को कोई भी कार नहीं दिए है. हां मेरे यहाँ कार आई थी जिसमे हमने टेस्ट ड्राइव लिया था. यही नहीं सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा की हमने कार फिर ली भी नहीं। 

सोनू ने कहा की फादर्स डे के मौके पर एक पिता को गिफ्ट मिलना चाहिए तो मै अपने बेटे को क्यों गिफ्ट दूंगा. फादर्स डे के मौके पर सोनू ने कहा की उनके लिए खास गिफ्ट यह होगा की उनके दोनों बच्चे उनके साथ एक दिन पूरा बिताएं. सोनू ने कहा काम के चलते मुझे घर में रहने का मौका ही नहीं मिल पाता. जिस कारण मै बच्चो से बहुत ही कम मिल पता हूँ. 

वही फैंस को सोनू सूद (Sonu Sood) ने शुक्रिया करते हुए कहा की आप ही तो मेरी ताक़त है. आपके द्वारा मिले प्यार को मै कभी नहीं भूल सकता हूँ. लोगो का प्यार और मेरे लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही सबसे बड़ा गिफ्ट है. 

Similar News