Sonu Sood News: जिस लड़की की सर्जरी सोनू सूद ने कराई, उस लड़की ने गोल्ड मेडल जीतकर जो एक्टर के लिए किया ऐसा कोई नहीं कर सकता, जानिए

Sonu Sood News: जिस लड़की की सर्जरी सोनू सूद ने कराई, उस लड़की ने गोल्ड मेडल जीतकर जो एक्टर के लिए किया ऐसा कोई नहीं कर सकता! The girl whose surgery was done by Sonu Sood, that girl who won the gold medal for the actor, no one can do it, know;

Update: 2022-07-03 17:39 GMT

Sonu Sood News: अमृतपाल नाम की एक लड़की जिसने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके बाद उस लड़की ने उस गोल्ड मेडल को फिल्म अभिनेता सोनू सूद को समर्पित कर दिया। यह कोई साधारण लड़की नहीं है बहुत जल्दी वह कॉमनवेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मामले को लेकर सभी के मन में कोई न कोई प्रश्न अवश्य उठना होगा लेकिन एक प्रश्न अमूमन सभी लोगों के दिमाग में होगा कि आखिर इस लड़की ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोनू सूद का इतना बड़ा सम्मान क्यों किया। वही सोनू सूद ने भी इस लड़की की जमकर तारीफ की। आज हम इसके बारे में बताएंगे।

क्या कहा सोनू सूद ने

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप जीतने वाली लड़की अमृतपाल को लेकर सोनू सूद ने कहा कि अमृतपाल एक ऐसी लड़की है जिसने अपने प्रतिद्वंदी को एक पॉइंट दिए बगैर ही गोल्ड मेडल जीत लिया। यह बड़े प्रतिभावान खिलाड़ी का गुण है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ ही यह भी कहा कि निश्चित तौर पर अमृतपाल देश के लिए गौरव लेकर लौटेगी। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अमृतपाल की जमकर तारीफ की।

2 वर्ष पहले की है बात

अमृतपाल का सोनू सूद के साथ इस तरह का लगाव आम घटना नहीं है। जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पहले घुटनों की सर्जरी के लिए अमृतपाल को सहायता की आवश्यकता थी। उस समय सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया। जिसकी वजह से अमृतपाल आज स्वस्थ तरीके से अपने पैरों पर खड़ी होकर गोल्ड मेडल हासिल कर पाई है।


इन शब्दों में अमृतपाल ने समर्पित किया गोल्ड

अमृतपाल ने बड़े ही भावुक शब्दों में सोनू सूद को अपना गोल्ड मेडल समर्पित करते हुए कई बातें लिखी। अमृतपाल ने लिखा की ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप मैं जीता हुआ गोल्ड मैडम आपको डेडीकेट कर रही हूं। थैंक यू सो मच बुरे वक्त में मेरी मदद करने के लिए। आपकी मदद के बिना यह सब नहीं कर पाती।

Tags:    

Similar News