राखी सावंत के साथ शो में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे

बिग बॉस में कंटेस्टेंट को टास्क दिए जाते हैं इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ कि राखी सावंत अपने आंसुओं को रोक न सकी।;

Update: 2022-01-09 21:30 GMT

Bigg Boss 15: बिग बॉस का हर एक ऐसा एपिसोड लोगों को काफी एक्साइटिंग लगता है। इसमें कंटेस्टेंट को जो टास्क दिए जाते हैं, उसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हाल ही एपिसोड में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट को अपनी लाइफ का कोई एक ऐसा सीक्रेट पर्ची में लिखना था और घर के दूसरे सदस्यों को उसका अंदाजा लगाने के लिए कहा गया था कि ये राज आखिर किस कंटेस्टेंट की जिंदगी से जुड़ा हो सकता है। वही इस टास्क के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने आंसुओं को रोक न सकी।

जब राखी सावंत रोने लगी (When Rakhi Sawant started crying)

असल में जब करण कुंद्रा (Karan Kundra) के इस टास्क की बारी आई तो उन्होंने पर्ची उठाया और इसे पढ़ने लग गए। पर्ची में कुछ यूं लिखा था कि ,' मेरे पिताजी की दो शादियां हुई थी, एक मेरी मां से और दूसरी मेरी सौतेली मां से। इसको पढ़ने के बाद करण कुंद्रा ने अनुमान लगाया कि यह पर्ची जरूर राखी सावंत ने लिखा है और उन्हें बुलाते हैं और एक चॉकलेट खिलाते हैं। करण के बुलाए जाने पर राखी सावंत का चेहरा उतर आता है और वह स्वीकारते हैं कि यह सीक्रेट उनका ही है।



राखी सावंत रियल्टी शो के दौरान ही फूट-फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं,' मुझे फॉरगिव करना मॉम मुझे नहीं बताना ना था। ये कभी मॉम का कहना था कि ये जो सीक्रेट है उन्हीं के साथ जाएगा। जब पापा का हार्ट अटैक से एक्सपायर ही होने वाले थे, तब उन्होंने ये बात मुझे बताई थी। मुझे माफ कर देना मॉम, मुझे नहीं बताना चाहिए था। वही शो के अन्य कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) रश्मि देसाई (Rashmi Desai), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt),अभिजीत बिचकुले किचन में एंट्री लेते हैं और हंसने लग जाते हैं। रश्मि निशांत से कह जाती हैं' आपके पास कोई कंट्रोलिंग पावर नहीं है क्या? राखी सच में परेशान और दुखी है।' वो शो के होस्ट से माफ करने के लिए कहती है कि वे जानबूझकर ठहाके नहीं लगा रहे थे।

गौरतलब है कि उमर रियाज को बिग बॉस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। काफी दिनों लोग अंदाजा लगा रहे थे कि उमर रियाज की ज्यादा दिन की उम्र नहीं इस शो में, ऐसे में वो वाकई उन्हे शो से बाहर हो गए है। उससे कहीं ना कहीं फैंस को निराशा हुई हैं।

Tags:    

Similar News