VIDEO: Singer Justin Bieber का आधा चेहरा पैरालाइज्ड, Ramsay Hunt Syndrome से हुए पीड़ित

Justin Bieber Ramsay Hunt Syndrome News: बाली उम्र से ही दुनियां भर में फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के फैंस के लिए बुरी खबर है।;

Update: 2022-06-11 06:05 GMT

Justin Bieber Ramsay Hunt Syndrome News: बाली उम्र से ही दुनियां भर में फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के फैंस के लिए बुरी खबर है। पॉप स्टार बीबर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक पोस्ट शेयर किया। जिसमे उन्होंने फैन्स को जानकारी दी कि जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) से पीड़ित हैं।

जिससे उन्हें आंशिक रूप से फेशियल पैरालाइसिस (facial paralysis) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 साल के सिंगर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे बीमारी के कारण अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर को रोक रहे हैं।

Justin Bieber Video:  


पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को जानकारी देते हुए कहा कि, "जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी एक आंख नहीं झपक रही है, मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, यह नथुना नहीं हिल रहा." "तो, मेरे चेहरे के इस तरफ पूरी तरह से लकवे का शिकार है। इसलिए जो लोग मेरे अगले शो के रद्द होने से निराश हैं, उन्हें मैं ये कहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से कांसर्ट करने में सक्षम नहीं हूं। यह बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं।'' पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कहा कि वह फैसियल एक्सर्साइज कर रहे हैं।

Ramsay Hunt Syndrome In Hindi

Ramsay Hunt Syndrome Kya Hai: जानकारी के अनुसार रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) एक तरह की लकवे की बिमारी है। इस सिंड्रोम में तब ज्यादा परेशानी होती है जब इसका इफ़ेक्ट कान के पास चेहरे की नसों को प्रभावित करता है। बताया जाता है कि रामसे हंट सिंड्रोम चेहरे के लकवे के अलावा, ये बहरेपन का भी कारण बन सकता है।

Tags:    

Similar News