आलिया से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, किया ऐसा खुलासा जिसे सुनकर आप भी रह जायंगे दंग…
आलिया भट्ट बाॅलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्री हैं। वर्तमान समय में वह रणवीर कपूर को डेट कर रही हैं। बालीवुड की यह सुपर जोड़ी अक्सर एकसाथ स्पाॅट किए जाते है।;
आलिया से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, किया ऐसा खुलासा जिसे सुनकर आप भी रह जायंगे दंग…
आलिया भट्ट बाॅलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्री हैं। वर्तमान समय में वह रणवीर कपूर को डेट कर रही हैं। बालीवुड की यह सुपर जोड़ी अक्सर एकसाथ स्पाॅट किए जाते है। खबरों की माने तो यह जोड़ी जल्द ही शादी करने जा रही हैं।
शादी के अलावा यह जोड़ी फिल्म ब्रम्हास्त्र में एकसाथ नजर आएगी आलिया भट्ट रणवीर से पहले सिद्धार्थ मलहोत्रा संग रिलेशनशिप में थी। वह सिद्धार्थ को डेट कर रही थी। यह दोनों स्टार करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर में एकसाथ नजर आए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।
ब्रेकअप की वजह सिद्धार्थ की जैकलीन संग नजदीकियां प्रमुख वजह बताई गई। खबरों की माने तो सिद्धार्थ आलिया से ब्रेकअप के बाद काफी टूट गए थे। उक्त बात का खुलासा सिद्धार्थ मलहोत्रा ने करण जौहर के फेमस शो काॅफी विद् करण में की थी। सिद्धार्थ ने जैकलीन संग रिश्ते पर बोले की वह और जैकलीन कभी रिलेशनशिप में नहीं थे न ही उन्होंने जैकलीन को कभी डेट किया।
वह सिर्फ एक दोस्त हैं और जैकलीन के साथ में रहना उन्हें अच्छा लगता है। बता दें कि सिद्धार्थ मलहोत्रा जैकलीन के करीब फिल्म ‘अ जेंटलमैन से आए थे।
सिद्धार्थ मलहोत्रा इन फिल्मों के अलाावा बाॅलीवुड में अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पिछले साल उनकी फिल्म मरवाजां आई थी। जिसमें तारा सुतारिया, रीतेश देशमुख नजर आए थे।
जाह्नवी कपूर के बयान ने मचाया बॉलीवुड में हडकंप, कहा-मैं इस एक्टर को किस करना चाहती हूँ और मुझे…
कियारा आडवाणी को डेट करने की खबर पर खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि खबरों में जो चल रहा है वह अच्छा, लेकिन रियल में जो चल है वह कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सिद्धार्थ कहते है कि जो खबरों में चल रहा है काश वह सच होता।