आदित्य नारायण को श्वेता अग्रवाल ने कई बार किया था रिजेक्ट, फिर ने सिंगर की मां ने ऐसे शुरू कराई प्रेम कहानी
आदित्य नारायण बाॅलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। आदित्य ने बीते दिनों बड़े धूमधाम से एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की।;
आदित्य नारायण को श्वेता अग्रवाल ने कई बार किया था रिजेक्ट, फिर ने सिंगर की मां ने ऐसे शुरू कराई प्रेम कहानी
आदित्य नारायण बाॅलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। आदित्य ने बीते दिनों बड़े धूमधाम से एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की। इस दौरान की तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हुई। बीते दिन आदित्य नारायण अपनी पत्नी एवं पैरेट्स सहित इंडियन आइडल के शो पर पहुंचे। जहां उन्होंने खुलासा किया किया कि कैसे श्वेता उनके प्रपोजल को कई बार ठुकराया।
सालों तक वह श्वेता के पीछे पड़े रहे। फिर एक दिन मां ने कहा कि जैसे ही तुम श्वेता से मिलना मेरी बात करना। फिर फोन पर आदित्य की मां दीपा नारायण ने जो टिप्स दिए उसके बाद आदित्य की प्यार की गाड़ी पटरी पर आई। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य ने दिसम्बर महीने में श्वेता संग बड़े धूमधाम से शादी की।
दअरसल हाल ही में इंडियन आइडल शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया। जिसमें नारायण फैमिली के सभी मेम्बर शो में पहुंचे। इस दौरान उदित नारायण ने सभी सिंगरों का जमकर मनोबल बढ़ाया और उनके साथ गाना गया। इस दौरान नेहा कक्कर ने आदित्य से पूछा कि शादी हो गई, लेकिन आपने यह नहीं बताया कि कैसे आप दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। जिस पर आदित्य ने अपनी लव स्टोरी का पूरा किस्सा बताया।
बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना और रंगोली, राजद्रोह के मामले में हुई….
आदित्य ने बताया कि वह कैसे श्वेता को कई बार प्रपोज करते रहे, लेकिन श्वेता उनका हर बार प्रपोजल ठुकरा देती थी। आदित्य आगे बताते हैं कि कुछ ही मुलाकातों में वह समझ चुके थे कि बस यही है उनकी जीवन संगिनी। लेकिन श्वेता थी कि उन्हें भाव नहीं दे रही थी।
पैसा कमाने में लगी बाॅलीवुड की यह एक्ट्रेस, फिल्मों के अलावा करती हैं यह धंधा
लिहाजा मां दीपा नारायण के फोन काॅल्स के बाद वह मान गई और आदित्य नारायण की श्वेता अग्रवाल के साथ लव स्टोरी शुरू हो गई। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2020 के आखिरी महीनों में दोनों ने शादी रचा ली।