शॉपिंग के दौरान होश खो बैठी Shruti Haasan, बॉयफ्रेंड को कर लिया खुलेआम किस
Shruti Haasan Romantic With Boyfriend : साऊथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) इन दिनों सोशल मीडिया में हड़कंप मचा रही है.;
Shruti Haasan Romantic With Boyfriend : साऊथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) इन दिनों सोशल मीडिया में हड़कंप मचा रही है. बता दे की श्रुति हासन (Shruti Haasan) अक्सर अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) के साथ स्पॉट होती हैं. अभी हाल ही में एक बार फिर श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ किस करते खुलेआम फोटो वायरल कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया.
मास्क लगाकर किया खुलेआम किस
जानकरी के मुताबिक वायरल फोटो में श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) के बाहो में बाहो डाल खुलेआम उन्हें किस करती नजर आ रही है. बता दे की यह फोटो सुपरमार्केट की है. श्रुति हासन (Shruti Haasan) और बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) मुंबई के एक सुपरमार्किट गए हुए थे. इस दौरान श्रुति हासन (Shruti Haasan) और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) ने गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क में ही किस किया.
कई सालो से कर रहे डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति हासन (Shruti Haasan) और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) एक-दूसरे को कई साल से डेट कर रहे है. अक्सर दोनों को एक साथ मॉल और मुंबई की सड़को में स्पॉट किया गया है. बता दे की श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है.
इस फिल्म में आएँगी नजर
बता दे की श्रुति हासन (Shruti Haasan) साऊथ फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मो में भी नजर आ चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक श्रुति हासन (Shruti Haasan) जल्द ही बाहुबली स्टार प्रभास के साथ फिल्म 'सलार' में नजर आने वाली है.