शिल्पा, रवीना, ट्विंकल, रेखा नहीं इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को डायरेक्टर से मिलवाकर सुपरस्टार बनाया, फिर अक्षय ने उन्हें ही दे दिया धोखा..

शिल्पा, रवीना, ट्विंकल, रेखा नहीं इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को डायरेक्टर से मिलवाकर सुपरस्टार बनाया, फिर अक्षय ने उन्हें ही दे दिया धोखा..;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

शिल्पा, रवीना, ट्विंकल, रेखा नहीं इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को डायरेक्टर से मिलवाकर सुपरस्टार बनाया, फिर अक्षय ने उन्हें ही दे दिया धोखा..

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने कई सुपरहिट फिल्में दी। अमृतसर के पंजाब में जन्मे अक्षय हमेशा चर्चा में रहे। 90 के दशक से लेकर अक्षय कुमार का कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं ।

अक्षय कुमार के अफेयर की जब बात होती है तो रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आता है। रवीना टंडन और अक्षय 'मोहरा' में एक साथ काम किए थे. वही शिल्पा शेट्टी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' सहित कई फिल्मों में अक्षय के साथ काम किया।

रवीना डिप्रेशन में चली गई थी

रवीना से सगाई करने के बाद अक्षय ने उन्हें छोड़ दिया और कई महीनों तक रवीना डिप्रेशन में रही। वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी से भी शादी का वादा कर अक्षय ने उन्हें धोखा दे दिया। एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने खुलकर अक्षय पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया मतलब निकलते ही छोड़ दिया। अक्षय का शिल्पा, रवीना ही नहीं रेखा से भी अफेयर की चर्चा बाजारों में रही।

काजल अग्रवाल की सामने आई हल्दि रस्म की तस्वीरें, आज करेगी गौतम किचलू संग शादी

अब हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है हैं जिसके बारे में आप शायद ही जानते हो । बात उस वक्त की है जब अक्षय बॉलीवुड में नहीं थे और अपने जिंदगी में स्ट्रगल कर रहे थे.

पूजा बत्रा ने बनाया अक्षय को स्टार

अक्षय कुमार ने यह जो मुकाम हासिल किया उसका सारा श्रेय बॉलीवुड अदाकार 'पूजा बत्रा' को जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और पूजा एक साथ मॉडलिंग करते थे। पूजा और अक्षय एक-दूसरे के नजदीक आ चुके थे। उस वक्त पूजा की बॉलीवुड में बहुत ज्यादा पहचान थी और अक्षय से पहले पूजा बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की थी ।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्षय से पूजा बहुत ज्यादा प्यार करती थी और पूजा ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन से बात कर अक्षय कुमार की बॉलीवुड में इंट्री कराई। अक्षय कुमार के इंट्री मिलने के बाद पूजा का कैरियर डूब चुका था और अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपना नाम जमा चुके थे ऐसे में अक्षय कुमार ने पूजा से किनारा काटना शुरू कर दिया और कहा की मैं अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहता हूं और पूजा को धोखा दे दिया।

नोरा फतेही ने बोल्ड तस्वीरों से बरपाया कहर, तस्वीरें देख फैंस की बढ़ी धड़कनें

53 साल में भी बेहद खूबसूरत दिखती है माधुरी दीक्षित, उनकी स्टाइलिश तस्वीर देख नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा

Mirzapur के बाद अब Bicchoo Ka Khel में भौकाल दिखाएंगे मुन्ना भैया, यहाँ देखें Trailer

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News