कभी इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़क गए थे शशी कपूर, दौड़े थे बेल्ट लेकर मारने, फिर..

शत्रुघ्न सिन्हा का एक समय फिल्मों में जमकर बोलबाला था। लेकिन उनकी एक आदत से लोग काफी परेशान रहते थे। हालांकि शत्रुघ्न अपनी इस आदत को;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

कभी इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़क गए थे शशी कपूर, दौड़े थे बेल्ट लेकर मारने, फिर..

शत्रुघ्न सिन्हा का एक समय फिल्मों में जमकर बोलबाला था। लेकिन उनकी एक आदत से लोग काफी परेशान रहते थे। हालांकि शत्रुघ्न अपनी इस आदत को अच्छा बताते हैं। वह कहते हैं कि अगर मैं ऐसा करता तो क्या मुझे कोई प्रोड्यूसर दोबारा कास्ट करता हैं।

वह बताते है कि कई ऐसे प्रोड्यूसर हैं जिनके साथ मैंने एक नहीं बल्कि 10-12 बार फिल्में की हैं ऐसे में यह साफ है कि अगर मैं फिल्म की शूटिंग में लेट-लतीफी करता, लोगों को परेशान करता तो ये प्रोड्यूसर मुझसे तंग आ जाते हैं फिर दोबारा मुझे कभी साइन नहीं करते हैं। हाल ही में शशी कपूर एवं खुद बीती बातों को शेयर करते हुए शत्रुघ्न ने बताया कि एक बार शशी कपूर मेरी एक बात से भड़क गए थे और वह मुझे बेल्ट मारने के दौड़ पड़े थे।

अली गोनी की बहन घर आया नन्हा मेहमान, तो जैस्मीन ने कही यह बात…

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शत्रुघ्न बताते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग में मैं तकरीबन 3 से 4 घंटे लेट पहुंचा था। जिसके कारण शशी कपूर सहित अन्य स्टार को लम्बा इंतजार करना पड़ा था। खबरों की माने तो शत्रुघ्न कहते है कि मैं कन्फ्यूज रहता था कि पहले योगा कर लू फिर सेट पर जाउं। इसी बात को लेकर मैं लेट हो जाया करता था। आगे वह कहते है कि मेरी मेमोरी काफी अच्छी थी।

Amir khan ने सेल फोन किया Off, सामने आ रही यह बड़ी वजह

मैं लेट भले हो जाया करता था। लेकिन अन्य स्टार जो शार्ट को 3-4 में रेडी करते थे उसे मैं एक ही शाॅर्ट में ओके कर देता था। बेल्ट वाले वाक्ये को याद करते हुए वह बताते है कि जब मैं सेट पर लेट पहुंचा था तो ये लोग काफी गुस्सा थे। जब मुझसे पूछा गया कि मैं इतना लेट क्यों हूं तो मैंने एक डायलाॅग मार दिया। शत्रुघ्न कहते है कि मैंने कहा कि मैं टैलेंटेड हूं और समय का पाबंद हूं। इस पर शशी कपूर कहते हैं कि इसे ऐसा कहते हुए शर्म तक नहीं आती हैं और फिर वह बेल्ट लेकर मस्ती में मेरे पीछे मुझे मारने दौड़ पड़ते हैं।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Similar News