शक्तिमान पर तो फिल्म बन रही लेकिन 90's के इन 5 सुपरहीरोज़ पर फिल्म बने तो मजा ही आ जाए
Shaktiman Film Trailer: अगर आप 90's की पैदाइश हैं तो आपको राज कॉमिक्स के सुपरहीरो नागराज और डोगा को याद ही होंगे
Shaktiman Film Trailer: आप सभी लोगों को ये तो पता ही चल गया होगा कि भारत के पहले सुपरहीरो कैरेक्टर 'शक्तिमान' की वापसी हो रही है। इस खबर को सुनने से बच्चे कम और 90's में पैदा होने वाले लोग ज़्यादा खुश हो रहे हैं। जाहिर है उस जमाने में DD One चैनल में बच्चों के देखने लायक सिर्फ शक्तिमान शो ही आता था। जिसमे एक्टर्स मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) शक्तिमान और गंगाधर का रोल निभाते थे।
अगर आप 90's किड हैं तो शक्तिमान के अलावा आपको राज कॉमिक्स के सुपरहीरों केरेक्टर्स भी याद होंगे, जो हॉलीवुड के थॉर, कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन से कम नहीं है। आपको कुछ नाम तो याद ही होंगे जैसे 'नागराज, और डोगा' आपने कभी सोचा है कि अगर इन इंडियन कॉमिक सुपरहीरोंस पर भी फिल्म बने तो कितना मजा हो जाए है ना...
1. नागराज (Nagaraj)
इंडियन कॉमिक्स की दुनिया में नागराज पहला सुपरहीरो था, इस सुपरहीरो कैरेक्टर के पास ऐसी शक्तियां थी जिससे वह अपने हाथ से सर्प फेंक सकता था ठीक वैसे जैसे स्पाइडर मैन अपने हाथ से मकड़ी का जाल फेंकता है। नागराज बहुत कूल सुपरहीरो था और 90's किड्स का फेवरेट भी
2. डोगा (Doga)
राज कॉमिक्स में डोगा एक ऐसा सुपरहीरो था जो बैटमैन की तरह रात के वक़्त कुत्ते का मास्क लगाकर शहर की हिफाजत करता था, डोगा एक ऐसा सुपरहीरो था जो कुत्तों से बात कर सकता था. इस सुपरहीरो पर बॉलीवुड के डायरेक्टर्स अनुराग कश्यप फिल्म तो बनाने वाले थे लेकिन उसका कुछ हुआ नहीं
3.इंस्पेक्टर स्टील
जैसे हॉलीवुड के पास आयरन मैन है वैसे इंडिया के पास इंस्पेक्टर स्टील था। इंस्पेक्टर स्टील आधा रोबोट और आधा इंसान है। इसपर फिल्म बने तो मजा आ जाए, वैसे हॉलीवुड में एक रोबो कॉप जैसी फिल्म बनी थी जो थोड़ा-बहुत इसी कैरेक्टर के जैसी थी।
4. परमाणु (Prmanu)
आपको परमाणु और उसका रोबोट साथी प्रोबॉट तो याद ही होगा। परमाणु बिलकुल DC कॉमिक्स के सुपरमैन जैसा है, जो सर्वशक्तिशाली है और अपना आकर छोटा-बड़ा कर सकता है। दिन में परमाणु इंस्पेक्टर रहता था और रात होते ही दुनिया को बचाने निकल पड़ता था
5.शक्ति (Shakti)
यह देश की पहली वीमेन सुपरहीरो थी, जिसका नाम शक्ति था। आप इसे DC की वंडर वीमेन से कम्पेयर कर सकते हैं. शक्ति का मकसद महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को रोकने और अपराध करने वालों को सबक सिखाना था। शक्ति के पास एक तीसरी आंख भी थी।