अपने सांवले रंग के चलते अक्सर Troll होती हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, पर अब नहीं करती हैं परवाह, देखें उनकी ग्लैमरस अंदाज़ वाली Photos
किंग शाहरुख खान (Bollywood King Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना भी उनमें से एक हैं, जो अक्सर अपने सांवले स्किन टोन के चलते ट्रोल होती रहती हैं.;
मुंबई. भारत में हर रंग के लोग होते हैं. कोई गोरा, तो कोई गेहुंआ, कोई सांवला तो कोई काला. परन्तु अक्सर लोग कलर कॉम्बिनेशन के चलते एक दुसरे का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड में भी कई अभिनेता, अभिनेत्री हैं जो अपने स्किन टोन के चलते ट्रोल हो जाते हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Bollywood King Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना भी उनमें से एक हैं, जो अक्सर अपने सांवले स्किन टोन के चलते ट्रोल होती रहती हैं. बावजूद अब सुहाना (Suhana) को इसकी परवाह नहीं हैं. वे तो बस अपने ग्लैमरस जिंदगी को जी रहीं हैं और फोटोज शेयर कर ट्रोलर्स को तगड़ा जबाव भी दे रही हैं.
इस तस्वीर में उन्होंने हरे और सफेद रंग का एक प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ है. वह एक बेड पर अपने पैर पीछे की तरफ फोल्ड करके बैठी हैं. उनके बाल खुले हैं और एक हाथ पैरों पर है जबकि दूसरा हाथ गले पास कंधे पर है.
जब ऐश्वर्या रॉय के बारे में ये शब्द सुनते ही आपा खो बैठी जया बच्चन, ऐश्वर्या भी सुनकर रह गई दंग…
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने सांवले रंग को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं. इसके बावजूद वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब देती हैं.
कुछ महीने पहले फेयरनेस क्रीम 'फेयर एंड लवली' से फेयर हटने पर खुशी जताई थी और उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
शाहिद से ब्रेकअप के बाद सैफ के प्यार में पागल हो गई थी करीना, घरवालों को दी थी धमकी, घर से भागने को थी तैयार फिर हुआ था कुछ ऐसा…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे