मीरा से शादी नहीं करना चाहते थे शाहिद, फिर शाहिद ने मीरा से पूँछ लिया था ऐसा सवाल की डर के मारे कांपने लगे..

मीरा से शादी नहीं करना चाहते थे शाहिद, फिर शाहिद ने मीरा से पूँछ लिया था ऐसा सवाल की डर के मारे कांपने लगे..मुंबई: बॉलीवुड के सबसे हैंडसम कहे;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

मीरा से शादी नहीं करना चाहते थे शाहिद, फिर शाहिद ने मीरा से पूँछ लिया था ऐसा सवाल की डर के मारे कांपने लगे..

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे हैंडसम कहे जाने वाले शाहिद कपूर जैसे एक्टर अरेंज मैरिज कर सकते है. ऐसे बहुत ही कम देखने को मिलता है. आज हम आपको शाहिद और मीरा राजपूत के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे शादी के पहले शाहिद ने मीरा से एक सवाल पूंछा था.

Full View Full View Full View

आपको बता दे की मीरा और शाहिद की उम्र में लगभग 13 साल का अंतर है. जिसके बाद मीरा राजपूत आज भी बहुत ज्यादा यंग लगती है. शाहिद ने किस तरह मीरा से शादी की ये बात सुनकर आप खुद चौक जाएंगे।

वैसे तो बॉलीवुड में शाहिद का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा था. लेकिन शाहिद ने शादी किसी भी एक्ट्रेस से नहीं की. शाहिद की शादी का किसी को अंदेशा भी नहीं था की शाहिद अपने से छोटी और बॉलीवुड लाइट लाइम से दूर रहने वाली लड़की से शादी करेंगे।

जब ऐश्वर्या और अभिषेक की हुई थी भयंकर लड़ाई फिर एक बार तो हद ही हो गई ..

शाहिद की मुलाक़ात जब मीरा से हुई थी तो वो महज 16 साल की थी. जिसके बाद शाहिद को पहली ही नजर में मीरा राजपूत पसंद आ गई थी. लेकिन उम्र में छोटी होने की वजह से शाहिद मीरा से बात करने में हिचकिचा रहे थे. मीरा और शाहिद एक दूसरे को एक पार्टी में मिले जिसके बाद मीरा ने शाहिद की तरफ मूड कर मुस्कुरा दिया। बस इसके बाद शाहिद को क्लियर हो गया की वो भी शाहिद से प्यार करती है.

शाहिद के मन में केवल एक सवाल चल रहा था की वो कुछ गलत तो नहीं कर रहे है. इतनी छोटी उम्र की लड़की से प्यार करके। इसी डर की वजह से फिर आखिरकार शाहिद ने मीरा से सवाल पूछ ही लिया की आप क्यों इतनी बड़े उम्र के लड़के से शादी करना चाहती है , फिर इसी का जवाब देते हुए मीरा ने कहा की अगर कोई लड़की आपसे उम्र में बहुत छोटी है तो आप उससे क्यों शादी करना चाहेंगे।

मीरा ने शादी से पहले शाहिद के ऊपर शर्त रख दी की वो उनसे तभी शादी करेंगी जब वो बाल और दाढ़ी अच्छी तरह कटाकर शादी में आएंगे। इस बात को शाहिद ने मान भी लिया था. आपको बता दे की उस वक़्त शाहिद उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे. इसलिए उन्हें बाल और दाढ़ी बड़ी करनी पड़ी थी.

जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को इस बात को लेकर लगाया था ज़ोरदार थप्पड़, जानिए हैरान करने वाला ये विवाद…

जब पाकिस्तान के बॉलर शोएब अख्तर को देख एक्ट्रेस Katerina Kaif लग गई गले, फिर इसके बाद सलमान खान…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News