शाहरुख खान दे रहे अपने घर में रहने के लिए आम आदमी को मौका, ऐसे करे आवेदन नहीं होगी देर..

शाहरुख खान दे रहे अपने घर में रहने के लिए आम आदमी को मौका, ऐसे करे आवेदन नहीं होगी देर..मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और किंग खान कहे;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

शाहरुख खान दे रहे अपने घर में रहने के लिए आम आदमी को मौका, ऐसे करे आवेदन नहीं होगी देर..

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. कहते है शाहरुख जिसके ऊपर भी हाँथ रख देते है. उसकी किस्मत रातो-रात चमक जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे है की शाहरुख अपने घर में आम आदमी को रहने का मौका दे रहे है. इसके लिए आपको आवेदन भी करना होगा।

जानकारी के मुताबिक शाहरुख का मुंबई में मन्नत नाम से मशहूर बंगला किसी महल से कम नहीं है. कहते है शाहरुख के मन्नत में जाने की सभी की इच्छा रहती है. राजा-महाराजाओ की तरह मशहूर मन्नत की बनावट और सुंदरता देख सबके मन में उसे देखने की और जाने का मन जरूर करता है.

करीना से शादी करने सैफ ने बार-बार किया था यह काम, कई बार प्रपोजल ठुकाराने के बाद ऐसे ही एक्ट्रेस राजी

आपको बता दे की हाल ही में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ने फैसला किया है की वो अपने दिल्ली स्थित घर के दरवाजे को आमजन के लिए खोलेंगे। शाहरुख ने एक आवेदन निकाला है जिसे दिल्ली के घर को किराये से देने की बात कही गई है. आपको बता दे की लकी कपल्स इस बगले में रह सकते है. लेकिन शर्त ये है की आपको पहले से आवेदन करना होगा।

इस घर को खुद गौरी खान ने डिजायनर किया है. जानकारी के मुताबिक आप आवेदन 30 नवम्बर तक कर सकते है. इसके बाद ही आपका नाम दिया जायेगा।

कॉमेडियन भारती सिंह, पति NCB ऑफिस पहुंचे, वजह जान कर रह जाएंगे दंग…

मलाइका ने जब अपनी मदहोश अदाओं से लोगों के उड़ाए होश, जर्बदस्त डांस परफार्मेंस से बन गई सबकी फेवरेट

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News