Milind Soman को धोती में देख Malaika का छूटा पसीना, Arjun को होने लगी जलन फिर..

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है.;

Update: 2021-09-29 13:31 GMT

Milind Soman

मुंबई (Mumbai News) : मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) हॉट मॉडल में से एक है. सुपरमॉडल 'ऑफ द ईयर 2' (Supermodel 'Of the Year 2') में मिलिंद सोमन (Milind Soman ) ने हड़कंप मचाया था. इस बीच वो रैंप वॉक (Ramp Walk) कर शो में हड़कंप मचा दिए. 

मिलिंद सोमन (Milind Soman ) ने इंस्टाग्राम में अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा की 26 साल बाद मैंने वॉक किया है. बता दे की मिलिंद सोमन ने धोती पहनकर रैंप किया था. इस दौरान मिलिंद सोमन के हॉट अवतार को देख मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के भी पसीने छूट गए.


मिलिंद सोमन (Milind Soman ) की इस फोटो में फैंस कमेंट कर रहे है की मिलिंद इतने जवान कैसे हो सकते है. वही मलाइका मिलिंद की फोटो देख शरमा गई. और कहा 'वाओ' . 

मिलिंद की पत्नी अंकिता कोंवर ने कहा की 'हमेशा इतना हॉट दिखना कैसे जायज है?'। कई यूजर्स कहा रहे है इनकी फिटनेस का जवाब नहीं है. 

Tags:    

Similar News