ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की...

ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की...;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की…

मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या रॉय उस वक़्त ट्रोलर का शिकार बन गई जब उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन की एक फोटो शेयर कर दी.

Full View Full View

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात उस वक़्त की है जब बच्चन परिवार आराध्या का 8वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे. इसके बाद जब इंस्टाग्राम में ऐश्वर्या ने आराध्य की फोटो शेयर की तो ट्रोलर उनके ऊपर इस कदर भड़के की ऐश्वर्या को खरी-खोटी सुना डाले।

14 साल की उम्र में आमिर की बेटी इरा से हुआ था यौन उत्पीड़न, कहा-मुझे पता ही नहीं चल रहा था मेरे साथ क्या हो रहा है, फिर किया ऐसा खुलासा की आप रो देंगे…

जानकारी के मुताबिक बर्थडे के दिन ही आराध्या का मेकअप किया गया था. जिसके बाद उनका चेहरा चमकने लगा था. कुर्सी में माँ ऐश्वर्या के साथ बैठी आराध्या का मेकउप देख ट्रोलर भड़कते हुए कहा की हद करती हो तुम ऐश्वर्या इतनी सी छोटी उम्र में उसे मेकअप किया।

वही दूसरे यूजर्स ने कहा की इतनी सी छोटी जान को मेकअप करने की जरूरत ही क्या थी. ऐश्वर्या आप ने गैर जिम्मेदार काम किया है. ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या ट्रोल हुई है. इसके पहले भी वो कई बार ट्रोलर का शिकार बन चुकी है.

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

सुष्मिता सेन के खातिर इस डायरेक्टर ने बचपन के प्यार को दिया धोखा, ब्रेकअप होते ही जो कदम उठाया उसे जान कांप उठेगी रूंह

SARA ALI KHAN के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके ज्यादा ही करीब आ गया एक शख्स, सारा को टच करते हुए, फिर जो हुआ…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News