ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की...
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की...;
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक फोटो देख भड़के लोग, ऐश्वर्या को कहा तुम्हे शर्म आनी चाहिए, बेटी इतनी छोटी है और तुम इस तरह की…
मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या रॉय उस वक़्त ट्रोलर का शिकार बन गई जब उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन की एक फोटो शेयर कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात उस वक़्त की है जब बच्चन परिवार आराध्या का 8वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे. इसके बाद जब इंस्टाग्राम में ऐश्वर्या ने आराध्य की फोटो शेयर की तो ट्रोलर उनके ऊपर इस कदर भड़के की ऐश्वर्या को खरी-खोटी सुना डाले।
जानकारी के मुताबिक बर्थडे के दिन ही आराध्या का मेकअप किया गया था. जिसके बाद उनका चेहरा चमकने लगा था. कुर्सी में माँ ऐश्वर्या के साथ बैठी आराध्या का मेकउप देख ट्रोलर भड़कते हुए कहा की हद करती हो तुम ऐश्वर्या इतनी सी छोटी उम्र में उसे मेकअप किया।
वही दूसरे यूजर्स ने कहा की इतनी सी छोटी जान को मेकअप करने की जरूरत ही क्या थी. ऐश्वर्या आप ने गैर जिम्मेदार काम किया है. ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या ट्रोल हुई है. इसके पहले भी वो कई बार ट्रोलर का शिकार बन चुकी है.