SBI बना Amitabh Bachchan का किरायेदार

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है.

Update: 2021-10-09 11:56 GMT

amitabh bachchan

नई दिल्ली: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. अमिताभ बच्चन अभी हाल ही में 'चेहरे' में नजर आये थे. इस फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती भी थी. बता दे की हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बगले  'जलसा' को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के हवाले कर दिया है. अमिताभ की प्रापर्टी को SBI ने 15 सालो के लिए लीज में ले ली है. ऐसे में SBI अमिताभ का किरायेदार बन गया है.  

अमिताभ को SBI हर महीने 18.90 लाख रुपये देगा. जिस एरिया की बात कर रहे है वो 3150 स्क्वैयर फीट है. इस डील में 30,86,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान हुआ है. 

स्टाम्प ड्यूटी डॉक्यूटमेंट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने 3150 स्क्वैयर फीट ग्राउंड फ्लोर को 15 साल के लिए दिया है. लेकिन, हर 5 साल में इसका किराया 25 प्रतिशत बढ़ जाएगा. इस डील के अनुसार, बैंक को शुरुआती पांच सालों में 18,90,000 रुपये हर महीने देने होंगे. इसके बाद 5 साल के लिए 23,62,500 और अगले पांच साल तक 29,53,125 रुपये देने होंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए अमिताभ बच्चन के पास 2.26 करोड़ रुपये जमा किए हैं जो कि करीब 12 महीने का किराया है. दरअसल, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी है और उनके घर के बगल में ही है. साथ ही यह जुहू का कॉर्नर प्रॉमिनेंट स्पॉट है. ऐसे में, इस प्रॉपर्टी की इतनी कीमत वाजिब है. इस इलाके का करंट लीज रेंट 400 से 500 रुपये प्रति स्क्वैयर फीट है. 

Tags:    

Similar News