'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग से सारा अली ने शेयर किया एक वीडियो, अक्षय को देखकर कुछ यूं मारी शायरी, देखें वीडियो

'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी स्थित ताजमहल में हो रही हैं। जहां बीते दिनों अक्षय कुमार, सारा अली, धनुष एवं नसरूद््दीन शाह;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग से सारा अली ने शेयर किया एक वीडियो, अक्षय को देखकर कुछ यूं मारी शायरी, देखें वीडियो

'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी स्थित ताजमहल में हो रही हैं। जहां बीते दिनों अक्षय कुमार, सारा अली, धनुष एवं नसरूद््दीन शाह पहुंचे थे। 'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा ने एक वीडियो हाल में सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। जहां वह अक्षय कुमार को देखकर जमकर शायरी मारती हुई नजर आ रही हैं। सारा की शायरी सुनकर अक्षय काफी नवर्स नजर आए। सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

वीडियो में सारा कहती है कि ‘तो दर्शकों हमारे पास हैं एक ऐतिहासिक अतिथि। आगे वह अक्षय की तरफ इशारा करते हुए कहती है प्रजेंटिंग शाहजहां। मैं आप से गुजारिश करती हूं कि आप पहले ताजमहल की तरफ देखें, क्योंकि मिस्टर कुमार हैं यहां। इस वीडियो के माध्यम से दरअसल सारा अली रिपोर्टिंग करने की कोशिश करती हैं। लेकिन सारा की रिपोर्ट अक्षय को पसंद नहीं आई।

ईशा गुप्ता ने बेडरूम से शेयर की हाॅट तस्वीर, तो फैंस ने लिखा…

जिससे वह काफी नर्वस नजर आए। खबरों की माने तो सारा की यह रिपोर्टंग देखकर अक्षय कुमार कहते है कि मैंने इससे घटिया रिपोर्टिंग आजतक नहीं देखी। सारा अली के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वह सारा के इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका है जब सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं।

नोरा फतेही पिंक गाउन में हूर की परी जैसी आई नजर, इन गानों से मचा चुकी हैं धमाल

इस फिल्म को लेकर वह काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों सारा ने अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइमेंट दिखाई थी। सारा की इसी महीने कूली नम्बर 1 फिल्म में रिलीज होने वाली हैं। वैसे वीडियो में अक्षय कुमार के लुक से लग रहा है कि वह शाहजहां जैसे कुछ किरदार प्ले फिल्म अतरंगी रे में करते नजर आएंगे।

जब राखी सांवत की इस हरकत से गुस्से में लाल हो गए मीका सिंह, बदला लेने कर डाला था जर्बदस्ती किस, फिर...

कुछ यूं शुरू हुई थी गोविंदा एवं सुनीता की लव स्टोरी, 49 साल की उम्र रचाई दोबारा शादी, जानिए वजह

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

Similar News