बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल थी Sara Ali Khan, इस विषय में किया था टाॅप
Sara Ali Khan was top in studies as well as excellent acting, did top in this subject मुम्बई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज हर युवा दिल की धड़कन हैं। वह बेहतरीन एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों में राज करती हैं।;
Sara Ali Khan was top in studies as well as excellent acting, did top in this subject मुम्बई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज हर युवा दिल की धड़कन हैं। वह बेहतरीन एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों में राज करती हैं। नवाब खानदान में जन्मी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के दुनियाभर में फैंस है। वह फिल्मों में खुद को बेहतर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सारा एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। इस बात से शायद ही लोग वाकिफ हो। दसवीं क्लास में सारा ने टाॅप किया था। साइंस जैसे टफ सब्जेक्ट में सारा ने 100 प्रतिशत मार्क लाकर यह साबित कर दिया था कि वह स्टडी में भी अव्वल हैं।
पढ़ाई में है काफी शौक
एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने कहा था कि उन्हें पढ़ाई का काफी शौक है। इसलिए उन्होंने हर फील्ड का कोर्स किया हुआ हैं। लेकिन संतुष्टि उन्हें एक्टिंग में मिली। आगे सारा ने बताया कि साइंस उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। इसलिए उन्होंने फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलाॅजी में 100 प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया था। इन विषयों के अलावा वह इतिहासकार भी रही हैं। वह जब भी मन करता है इतिहास की किताबे पढ़ने बैठ जाती हैं।
एक्ट्रेस के फिल्मी करियर पर नजर दौड़ाए तो उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यु किया। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा मं नजर आई। इसके बाद वह वरूण धवन के साथ फिल्म कूली नम्बर 1 में नजर आई। सारा की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है। जिसमें साउथ के स्टार धनु व अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस फिल्म को निर्देशित आनंद एल राय ने किया है।